Government Pension Scheme for Labour: इन मजदूरों को सरकार दें रही है हर महीनें पेंशन, इस तरह कर सकते है आप भी आवेदन
Government Pension Scheme for Labour: केंद्र सरकार हो चाहे राज्य सरकार अपने नागरिकों के लिए तरह तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है। सरकार की योजनाओ का लाभ देश के करोड़ो लोगों को मिलता है। सरकार अलग अलग लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लेकर आती है। इन योजना में अधिकतर योजना गरीब जरुरतमंदो के लिए होती है। भारत देश में एक बड़ा वर्ग मजदूरों का है। जो अपनी रोजमर्या जिंदगी जीने के लिए दिहाड़ी करते है। उन्ही से उनकी सिर्फ रोजी रोटी ही चल पाती है। इन मजदूरों की आय तय नहीं होती और न ही इनकी रिटायरमेंट के बाद कोई पेंशन का अधिकार है। सरकार ने इस तरह के मजदूरों के लिए एक योजना की शुरुरात की है। जिसके तहत सरकार मजूदरो को पेंशन देगी। आइए जानते है इस खबर में किस तरह मजदुर कर सकते है इस योजना में आवेदन...
मजदूरों को मिलेगी हर महीने इतनी पेंशन
बहरत सरकार देश के गरीब तब्को के लिए की सारी योजना चलाती है।असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की है। साल 2019 में सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजनं के अंतर्गत भारत सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर को हर महीने 3000 रूपये की पेंशन देती है। वही 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र के बिच के मजदूरों को सरकार 60 साल की उम्र के बाद पेंशन देना शुरू कर देती है। इस स्कीम में कम से कम २० साल कंट्रीब्यूट करना होता है बेहद जरुरी। इस स्कीम में जितना योगदान मजदूर करता है उतना ही योगदान सरकार करती है।
ऐसे कर सकते है योजना के लिए आवेदन
भारत सरकार की इस स्कीम में पीएम श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर अपने शहर में किसी भी नजदीक जान सेवा केंद्र जा सकते है। वह ऑपरेटर से योजना में आवेदन करने के लिए कहना होगा। वहा ऑपरेटर को अपने बैंक डिटेल्स और आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी। योजना में लाभ के लिए जरुरी है आपका मोबाइल आपके बैंक खाते से लिंक हो। जब जान सेवा केंद्र ऑपरेटर पीएम श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन कर देता है। तो इसके लिए प्रीमियम की पहली क़िस्त को आपको नकद देनी होगी। जिसे आप कॅश या फर चेक के जरिए जमा कर सकते है। फर इसके बाद प्रीमियम की राशि आपके खाते से डेबिट होती रहती है।