Government Scholarship: ये सरकारी स्कॉलरशिप दें रही है बाहर विदेश में जाकर पढ़ने का मौका, जल्दी करें आवेदन
Government Scholarship: अगर बच्चें की बेहतर फ्यूचर की बात करें तो बेहतरीन स्टडी होनी जरुरी है।बाहर देश के इंस्टीटूट और कॉलेज स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास की सुविद्याएँ देते है। इंटेलिजेंट बच्चों को अमेरिका और यूरोप जैसे कई देश भारत के बच्चों को उनके यहाँ आकर पढ़ने का न्योता देते है। लेकिन आर्थिक तंगी से झूझ रहे छात्र पैसों की वजह से रह जाते है और इसका फायदा नहीं उठा पाते है। कुछ पैसों की वजह से वंचित रह जाते है तो कुछ अपनी काबिलीयत के कारण पीछे रह जाते है। आज हम आपको 12 वी के बाद मिलने वाली स्कॉलरशिप के बारे में बताने जा रहे है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .........
12 वी के बाद कैसे लें स्कॉलरशिप
स्कॉलरशिप के बारे में जानने के लिए और 12 वी के बाद ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन जैसी हाई स्टडी के कारण आपको सरकार की और से कई तरह की छात्रवृति उपलब्ध करवाई जाती है। 12 वी के बाद विदेश में पढाई करने के लिए प्रमुख तौर पर तीन तरह की स्कॉलरशिप है जो भारतीय छात्र को फाइनेंसियल सपोर्ट करती है और उनके भोझ को कम करने में मदद करती है। ऐसे इंडियन स्टूडेंट के लिए कई सारी सरकारी छात्रवर्ती मौजूद है जो 12 वी पूरी करने के बाद उन्हें अमेरिका, यूके और कनाडा में पढाई करने में मदद करती है।
फूल बाईट नेहरू फेलेशिप
यह स्कॉलरशिप योजना अमेरिका में मास्टर या डॉक्रटेकी डिग्री के लिए आवेदन करने वाले भारतीय छात्रों को दी जाती है। यह स्कॉलरशिप हाल ही में ग्रेजुएट हुए और पहली बार अमेरिका आने वाले स्टूडेंट्स को 1 साल तक अमेरिका में रहने की अनुमति दी जाती है।इस योजना के तहत फेलोशिप मे टूशन फीस , रहने का खर्च , हेल्थ इन्शुरन्स और जाने आने का किराया शामिल होता है।
क्या होनी चाहिए पात्रता
स्टूडेंट भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए। इसके साथ ही स्टूडेंट के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवेर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इसके अलावा यूनिवेर्सिटी मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन के लिए वर्क एक्सपीरियंस भी होना है जरुरी और वो कम से कम 1 साल का हो। इसके आलावा कम से कम 60 बैंड के साथ IELTS जैसे एग्जाम का प्रमाण पात्र होना चाहिए।
इस तरह कर सकते है आवेदन
- छात्र को आवेदन अवधि के दौरान यूएसआईआईएफ वेबसाइट के जरिये से ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
- वहीं छात्र के पास जाने का वैलिड रीज़न , letter of recommedation होना चाहिए।
- पिछली परीक्षाएं के अंक और अध्यन / रिसर्च उद्देश्य जैसी दस्तावेज होने चाहिए।
- छात्र के पास अमेरिका के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल से ऑफर लेटर होना चाहिए।
एसएन बॉस स्कॉलरशिप
वहीं आपको बता दें, एसएन बोस स्कॉलरशिप कार्यक्रम के अंतर्गत , भारतीय छात्र कुछ अमेरिका यूनिवेर्सिटी विज्ञान और टेक्नोलॉजी के रिसर्च के लिए पढाई कर सकते है। इस छात्रवृति के तहत स्टूडेंट का वजीफा, हवाई टिकट और हेल्थ इन्शुरन्स मिलता है। इस स्कॉलरशिप के लिए छात्र भारत का नागरिक हो ,और छात्र का शिक्षा रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। वहीं अंको मो मिलकर कम से कम 60 प्रतिशत तक होने चाहिए।
ऐसे करें इस स्कॉलरशिप में आवेदन
हीं छात्र के पास जाने का वैलिड रीज़न , letter of recommedation होना चाहिए।
पिछली परीक्षाएं के अंक और अध्यन / रिसर्च उद्देश्य जैसी दस्तावेज होने चाहिए।
छात्र के पास अमेरिका के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यायल से ऑफर लेटर होना चाहिए।