Advertisement

दिल्लीवासियों को सरकार की सौगात, जल्द मिलेगी 'देवी' बस सेवा, किराया जानकर हो जाएंगे हैरान!

भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार नई बस सेवा शुरू करने जा रही है. जानिए ये कब से शुरू होगी सेवा, क्या है बस की ख़ासियत, इसकी रूट क्या होगी और कितना किराया चुकाना होगा?

दिल्लीवासियों को सरकार की सौगात, जल्द मिलेगी 'देवी' बस सेवा, किराया जानकर हो जाएंगे हैरान!

दिल्ली के लोगों की सुख-सुविधा पहुँचाने के लिए दिल्ली सरकार अटूट प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में अब राजधानी वासियों को सरकार नई बस सेवा की सौग़ात देने वाली है. भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार नई बस सेवा शुरू करने जा रही है. तो चलिए आपको बताते है कब से शुरू होगी सेवा, क्या है बस की ख़ासियत, इसकी रूट क्या होगी और कितवा किराया चुकाना होगा?


कब शुरू होगी 'देवी' बस सेवा?

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 22 अप्रैल को दिल्ली सरकार दिल्ली इलेक्ट्रिकल व्हीकल इंटरजेंच (देवी) के बैनर तले अपनी मोहल्ला इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करेगी. इस बस सेवा के तहत शुरुआत में 9 मीटर लंबी 255 बसें आम नागरिकों के लिए सर्विस में लगाई जाएंगी


या होगा बस का रूट?

दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 255 बसों में से ज्यादातर बसों के रूट तय कर लिए गए हैं. इन बसों को ऐसे रूट पर भेजा जाएगा, जहां बड़ी बसों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. ये बसें अंदर की सड़कों को मेन रोड से जोड़ने वाले छोटे रूटों पर अपनी सेवाएं देंगी. बाद में अगर इसकी मांग बढ़ती है तो उसके अनुसार और बसों को अलग-अलग रूट से जोड़ा जाएगाताकी लोगों को सहूलुयत मिल सके. 


किन डिपो से मिलेंगी बसें?

अभी फ़िलहाल इन बसों को गाजीपुर, नांगलोई और ईस्ट विनोद नगर डिपो से संचालित किया जाएगा. मुख्य तौर पर ये बसें डीटीसी के प्रमुख रूट्स और मेट्रो स्टेशनों के लिए फीडर बसों के तौर पर काम करेंगी. अधिकारियों के कहा कि देवी के बैनर तले शुरू की जा रही ये बसें कम से कम 12 किलोमीटर का रूट तय करेंगी. हर एक डिपो पर कम से कम 100 बसें खड़ी होने की उम्मीद जताई गई है


महिलाओं के लिए सीटें आरक्षित

दिल्ली की नई भाजपा सरकार द्वारा शुरू की जा रही इन इलेक्ट्रिक बसों में कुल सीटें 23 सीटें होंगी. इन 23 सीटों में से 6 सीटें महिलाओं के लिए रिज़र्व होंगी. वहीं 13 यात्रियों के लिए खड़े होने की जगह होगी


क्या है बस की क्षमता?

अधिकारियों ने बस की क्षमता को लेकर बताया कि 45 मिनट के चार्ज पर ये बसें 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती हैं. अधिकारियों के अनुसार, ये बसें 196 किलोवाट क्षमता वाले छह बैटरी पैक से लैस हैं


कितना होगा बस का किराया?

यह भी पढ़ें

‘देवी’ बस सर्विस के तहत संचालित बसों का किराया काफी किफायती होगी. इसमें 10, 15, 20 और 25 रुपये का टिकट प्रस्तावित होगा. महिलाओं के लिए बस का सफर मुफ्त होगा, वह पिंक टिकट का इस्तेमाल कर सफर कर सकती हैं

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें