Happy Birthday PM Modi: पीएम मोदी के जन्मदिन पर फ्री ऑटो राइड समेत शॉपिंग के बिल पर मिल रही है भारी छूट
Happy Birthday PM Modi: आज भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे धूम धाम से मनाया जा रहा है।तीसरी बार सत्ता सँभालने वाले नरेंद्र मोदी आज 74 साल के हो गए है।कई बड़े दिग्गज नेताओं ने एक्स पर ट्वीट कर शुभकामनाएं भी दी है। वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर भी कई तरह के ख़ास इंतजाम भी किए गए है। इस खास अवसर पर फ्री में ऑटो की सवारी की सुविधा दी जा रही है।वहीं साथ ही होटल और शॉपिंग के बिल में भारी छूट दी जा रही है।पीएम मोदी के जन्मदिन पर गुजरात के राज्य में दी जा रही है ये सुविधा। आइए जानते है इस खबर को विस्तार में ....
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर मिलेगी ऑटो में फ्री राइड (Happy Birthday PM Modi)
वहीं आपको बता दें , पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सूरत के ऑटो रिक्शा में फ्री राइड दी जा रही है। सूरत ऑटो यूनियन के अध्यक्ष राजू भंडारी ने बताया है की हम पीएम मोदी के बर्थडे को सेवा के रूप में मनाया जाएगा। वहीं उन्होंने आगे कहते हुए कहा है की हमने तय किए है की हमने यात्रियों को मुफ्त में यात्रा करवाएंगे।
सूरत में मिल रही है हर चीजों में 100 प्रतिशत की छूट (Happy Birthday PM Modi)
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर सूरत के किसी भी दूकान पर आज किसी भी प्रकार की खरीदारी करने पर 100 प्रतिशत की छूट मिल रही है।भाजपा नेता पूणष मोदी ने बताया है की पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर उनके निर्वाचन क्षेत्र सूरत के स्थानीय व्यपारी 100 से लेकर 100 प्रतिशत तक की छूट देंगे। उन्होंने आगे कहते हुए कहा है की , यह एक वार्षिक परंपरा है। इससे हर पीएम मोदी के प्रति सम्मान व्यक्त करते है।उन्होंने कहा है की अलग अलग व्यवसयो से जुड़े 2500 व्यपारी अपने अपने हिसाब से छूट देंगे।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर मिल रही है कपड़ो पर जमकर छूट (Happy Birthday PM Modi)
पीएम मोदी के जन्मदिन पर दुकानदार ने ग्राहकों को कपड़ों पर जमकर छूट दें रही है। एक ग्राहक ने बताया है की हमें लगा त्यौहार का सीजन है इसलिए छूट मिल रही है लेकिन अब पता चला की पीएम मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है इस अवसर पर कपड़ो पर मिल रही है इतनी भयंकर छूट।
इस अंदाज में भी मनाया जाएगा जन्मदिन (Happy Birthday PM Modi)
पीएम मोदी के जन्मदिवस पर तमिलनाडु के चेन्नई में 13 साल की प्रेसली सेकिना ने पीएम मोदी का चित्र बनाया है। वहीं आपको बता दें, ख़ास बात ये है की छात्रा ने अनाज और दाल से पीएम मोदी का चित्र बनाया है। जिसमे छात्र को 12 घंटे का समय लगा है।