Advertisement

Home Loan: अगर लोन वेरिफिकेशन के लिए एजेंट करता है पैसो की मांग, तो तुरंत करें यहां शिकायत

Home Loan: लोन देने के लिए बहुत से बैंक मौजूद है। वही इसके साथ बैंक फाइनेंसियल कंपनिया भी है। होम लोन लेने के लिए बहुत से कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है।
Home Loan: अगर लोन वेरिफिकेशन के लिए एजेंट करता है पैसो की मांग, तो तुरंत करें यहां शिकायत
Photo by:  Goggle

Home Loan: घर खरीदने का सपना हर किसी का होता है। इसके लिए बहुत से लोग काफी मेहनत करते है।बहुत सारा पैसा जमा करने के बाद ही तभी हम घर खरीद सकते है। लोगो की जमा पूंजी तक लग जाती है घर खरीदने में। तभी लोग लोन लेकर घर खरीदने की सोचते है। लोन देने के लिए बहुत से बैंक मौजूद है। वही इसके साथ बैंक फाइनेंसियल कंपनिया भी है। होम लोन लेने के लिए बहुत से कागजी कार्यवाही करनी पड़ती है।  वही इसके लिए आपसे कुछ एजेंट पैसे तक मांग करते है। लेकिन ये गैर क़ानूनी है। आइये जानते है ....

यहां पर कर सकते है शिकायत 

वही आपको बता दे , अगर आप जब भी किसी बैंक से लोन लेते है।तो वही बैंक उसके लिए पूरी कागजी कार्यवाही भी करता है।  वही इसके लिए बैंक इस काम के लिए इसी कर्मचारियों को रखता है। इस प्रोसेस को पूरा होने के बाद ही बैंक लोन के लिए आगे को फाइनल करता है। वही कई बार कुछ कमी होने के चाकर बैंक लोन तक नहीं देता है।तो कई बार वेरिफिकेशन की प्रोसेस को कम्पलीट करने पर एजेंट रिश्वत तक मांगते है।  ऐसे में लोग जल्दी काम करने के चककर में लोग रिश्वत तक दे देते है।  लेकिन अगर आप रिश्वत नहीं देना चाहते है तो आप इस एजेंट की कंप्लेंट तक कर सकते है। जिस बैंक से आपने लोन लिया है उसी बैंक मई जाकर आप उस एजेंट के खिलाफ शिकायत कर सकते है।  ऐसे में बैंक एजेंट खुद ही कार्यवाही करता है। aur verfication के लिए दूसरा एजेंट भेजंगे। 

पुलिस स्टेशन में भी कर सकते है कंप्लेंट 

लोन एजेंट के लिए अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है तो आप उसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में भी कर सकते है।  क्योकि रिश्वत मांगना अपने आप में ही जुर्म है।  इसी को देखते हुए  बैंक ने कड़े कदम उठाये है।  पुलिस भी एजेंट के लिए कर सकती है कार्यवाही।  रिश्वत मांगने पर तुरंत आप उसकी शिकायत दर्ज करवा सकते है।           

Advertisement

Related articles

Advertisement