Hotel Booking Scam: भूल से भी होटल बुकिंग में न करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, वर्ना लग सकती है लाखों की चपत
Hotel Booking Scam: जब भी हम किसी बिज़नेस ट्रिप पर जाते है या फिर कभी हम किसी बिज़नेस ट्रिप पर जाते है आप किसी जगह पर जाते है तो आपको रहने की जरूरत पड़ती, और रहने के लिए आपको होटल ढूंढ़ना पड़ता है। लेकिन जब भी हम होटल की बुकिंग करते है तो उस दौरान कोई न कोई गलती जरूर कर देते है की हमारा लाखों का नुकसान। लेकिन अब डिजिटल का जमाना आ गया है।ऐसे में ज्यादातर लोग पेमेंट ऑनलाइन करते है। वहीं होटल बुकिंग के दौरान क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना आम है। लेकिन डिजिटल होने के कारण आजकल स्कैम भी काफी चल रहा है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ......
क्या होता है क्रेडिट कार्ड स्कैम (Hotel Booking Scam)
होटल क्रेडिट कार्ड स्कैम तब होता है जब कोई डिवाइस आपके क्रेडिट कार्ड से सभी बैंक डिटेल्स समेत अन्य डिटेल्स को चुरा लेते है। जिसके बाद आपसे ठगने का सिलसिला शुरू हो जाता है। बता दें , E - कॉमर्स और डिजिटल के बढ़ते चलन के साथ , फिशिंग स्कैम ,हैकिंग या क्रेडिट कार्ड चोरी का खतरा बढ़ जाता है।
अलग अलग प्रकार के होते है क्रेडिट कार्ड स्कैम (Hotel Booking Scam)
होटलो में क्रेडिट कार्ड से डाटा चोरी करने के लिए कई तरीके अपनाते है। जिसमे रेजेर्वेशन स्कैम ,चार्ज बैंक स्कैम,कार्ड टेस्टिंग , इनसाइडर स्कैम ,लॉयलिटी स्कैम शामिल है। ऐसे में अगर आप भी किसी होटल की बुकिंग कर रहे है तो आपको इन स्कैम के बारे में पता होना चाहिए। ताकि आप तुरंत पहचान जाए ,कौन स्कैम कर रहा है और कौन नहीं है।
पेमेंट करते वक्त रहे सावधान (Hotel Booking Scam)
जब आप क्रेडिट कार्ड से होटल बुकिंग करते हो , तो सबसे पहलें जान लें जिस वेबसाइट पर पेमेंट करने वाले है। वो वैलिड है या नहीं। कई बार एजेंट आपको फेक आईडी पर पेमेंट करने के लिए बोल देता है। जिसके कारण आपके क्रेडिट कार्ड की साडी डिटेल्स उनके पास पहुंच जाती है।
भूल से भी न दें एक्स्ट्रा पैसे (Hotel Booking Scam)
जब कभी भी आप होटल की बुकिंग करते है तो अक्सर स्कैम करने वाले खुद को होटल कर्मचारी बताकर आपसे सम्पर्क करते है और डिस्काउंट का बोल कर किसी अन्य वेबसाइट पर पेमेंट करने के लिए कहेगे ,जैसे ही आप अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स डालेंगे, उसी पल आपके साडी डिटेल्स चोरी कर ली जाएगी। इसलिए ऐसे जालसाज लोगों से दूर रहे।