Advertisement

Humsafar Policy: अब हाईवे पर चलने वालों के लिए सरकार लाई है ये बेहतरीन सुविधा, जिससे सुन ख़ुशी से उछल पड़ेंगे आप

Humsafar Policy: सरकार ने आम जनता की मुश्किलों को कम करने के लिए के मुहीम चलाई है।जिसका नाम है 'हमसफ़र'। इस पॉलिसी के आते ही अब हाईवे पर किसी शहर में सफर जैसा होगा। इस पर मिलेगी कई तरह की सुविधाएं।
Humsafar Policy: अब हाईवे पर चलने वालों के लिए सरकार लाई है ये बेहतरीन सुविधा, जिससे सुन ख़ुशी से उछल पड़ेंगे आप
Photo by:  Google

Humsafar Policy: भारत देश के हाईवे पर रोजाना लाखों गाड़िया चलती है। नेशनल हाईवे की सुविधा 600  के करीब है।वहीं हाईवे के सफर के दौरान बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।कई बार तो ऐसा होता है वाहन चालक की अचानक से तबियत ख़राब हो जाती है। लेकिन हाईवे पर ऐसी कोई दूर दूर तक मेडिकल की सुविधा नहीं होती है। कई बार ऐसी चीज़ो की जरूरत पड़ जाती है , जिसका हाईवे पर मिलना मुश्किल होता है।

इसी को देखते हुए सरकार ने आम जनता की मुश्किलों को कम करने के लिए के मुहीम चलाई है।जिसका नाम है 'हमसफ़र'। इस पॉलिसी के आते ही अब हाईवे पर किसी शहर में सफर जैसा होगा। इस पर मिलेगी कई तरह की सुविधाएं। हाईवे पर वो सभी सुविधाएं मिलेगी , जिसके तहत अब वाहन चालक आराम से सफर कर सकेंगे। आइए जानते है क्या क्या मिलेगी इससे जनता को सुविधाएं .....

इन सुविधाओं से होगा सफर सुहाना

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसी महीने की 8 अक्टूबर से हमसफ़र पॉलिसी को लागू कर दिया है। नितिन गडकरी ने इसे लागू करते हुए कहा है की इसका सिर्फ एकमात्र यही उद्देश्य है की लोग अपने सफर को आरामदायक और सुविधाजनक से गुजार सके। इस हमसफर निति में हाईवे पर वाहन चालकों को चार तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। जिसमे खाने - पीने के लिए रेस्टोरेंट, फ़ूड कोर्ट ,ढाबा की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही उचित दूरी पर फ्यूल स्टेशन होंगे। फ्यूल स्टेशन में लोगो टॉयलेट ,बेबी केयर रूम जैसी सुविधा ,इसके साथ ही ट्रामा सेण्टर भी स्थापित किया जायेगा। यात्रियों के हाईवे पर चार्जिंग स्टेशन भी बनाये जायेगे।

इतने किलोमीटर की दूरी पर मिलेगी सुविधा 

कोई अगर हाईवे पर सफर करता है , तो पहले के समय में उसको काफी दूरी पर पब्लिक फैसिलिटी मिलती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है , हमसफ़र पॉलिसी के तहत साइड एम्निटीज शामिल की जायेगी। जो पूरे हाईवे में 40 से लेकर 60 किलोमटर की दूरी पर रखा जायेगा। वहीं जो पहले से मौजूद है हाईवे पर ढाबा ,रेस्टॉरंट ,पेट्रोल पंप को भी हमसफ़र के पॉलिसी के अंदर माना जाएगा। वहीं सरकार की इस पॉलिसी से आम जनता को बेहद ही लाभ मिलेगा और सफर का आराम से आनद उठा  सकेंगे। इस पॉलिसी के तहत लोगो के रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और बिज़नेस की और भी लें जाएगा। 

गांव जैसे इलाकों में भी मिलेगी सुविधा 

पहले के समय में हाईवे पर दूर दूर तक कही शोचायलय के सुविधा नहीं थी , सिर्फ शहरो साइड ही इन जरूरतों की चीज़ो की सुविधा मिलती थी। लेकिन इस निति के तहत अब हैहय पर गांव और कस्बो में से गुजरने वाले रास्ते पर भी साड़ी सुविधाएं मिल जायेगी है।जिन लोगो को इन सुविधाओं के लिए संचालित करने के लिए लाइसेंस दिया जाएगा।  सरकार हर दो साल में इसका रिव्यु  करने के बाद रेन्यू करेगी।   

Advertisement

Related articles

Advertisement