हुंडई मोटर्स को तगड़ा नुकसान ! 35.94 लाख की धांसू SUV की बिक्री 60 प्रतिशत गिरी ! पूरे महीने सिर्फ 98 गाड़ियां बिकी।
हुंडई मोटर्स को करारा झटका लगा है। कोरियाई कंपनी के दूसरे एसयूवी मॉडल की बिक्री करीब 60% तक गिर गई है। बता दें कि पिछले महीने हुंडई टक्सन एसयूवी सेगमेंट की बिक्री सिर्फ 98 यूनिट रही।
भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट का क्रेज दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। बीते कई सालों से सभी छोटी और बड़ी कंपनियों ने सबसे ज्यादा एसयूवी मॉडल पर ही काम किया है। इनमें कमाल की बात यह है कि साल 2024 यानि इस साल की छमाही में कुल कार की बिक्री में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी सिर्फ एसयूवी कार की रही। इनमें सितंबर महीने में एसयूवी सेगमेंट की ब्रिकी में हुंडई क्रेटा टॉप पर रही। इस मॉडल की सालाना करीब 21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ कुल 15,902 यूनिट कारों की बिक्री हुई। लेकिन हुंडई की एक दूसरी एसयूवी ने तगड़ा झटका दिया है। भारतीय बाजार में यह गाड़ी पूरी तरीके से फ्लॉप रही और सिर्फ 98 गाड़ियां बिकी। इसकी बिक्री में करीब 60 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। तो चलिए जानते हैं कि हुंडई मोटर्स का वह कौन सा मॉडल जो पूरी तरीके से फ्लॉप रहा।
हुंडई टक्सन ने किया निराश सिर्फ 98 गाड़ियां बिकी
हुंडई मोटर्स की चाहे कार हो या एसयूवी इस कंपनी की हर एक गाड़ियां अपने दमदार और शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती हैं। सभी मॉडल अपने आप में अलग ही होते हैं। लेकिन इस कंपनी को बीते महीने तगड़ा झटका लगा है। दरअसल कंपनी ने हुंडई क्रेटा मॉडल से एसयूवी सेगमेंट में भारतीय मार्केट में दबदबा बनाए रखा है। जहां यह मॉडल हर महीने की सेलिंग में नंबर एक पायदान पर रहता है। तो वहीं दूसरी एसयूवी सेगमेंट ने हुंडई को निराश किया है। बता दें कि हुंडई टक्सन एसयूवी की बिक्री बीते महीने काफी खराब रही। कंपनी ने सिर्फ 98 यूनिट की बिक्री की। इस मॉडल में कई अच्छे फीचर्स हैं। लेकिन उसके बावजूद इसे निराशा हाथ लगी है। वहीं फीचर्स की बात की जाए। तो केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,10.25 इंच का ड्राइवर डिस्पले,ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक पैनोरमिक सनरूफ,कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हीटेड, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे कई फीचर मिलते हैं। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हुंडई टक्सन एक्स शोरूम कीमत 35.94 लाख
हुंडई टक्सन एसयूवी मॉडल कीमत की बात की जाए। तो इसकी एक्स शोरूम कीमत शुरुआती मॉडल 29.02 लाख रूपये से शुरू होकर टॉप मॉडल 35.94 लाख तक जाती है।
कैसा है हुंडई टक्सन का पॉवरट्रोन
हुंडई टक्सन एसयूवी मॉडल के पॉवर ट्रोन की बात की जाए। तो इसमें ग्राहकों को 2 इंजन का विकल्प मिलता है। पहले 2.0-लीटर इंजन डीजल इंजन से लैस है। जो 186bhp की अधिकतम पावर और 416nm का पीक डॉक जेनरेट करता है। दूसरा 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है। जो 156bhp की पावर और 192nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं कार के दोनों इंजन को टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि भारत में हुंडई की सबसे महंगी कार आयनिक 5 है। जो 46.05 लाख रुपये में उपलब्ध है।