Advertisement

अगर यूपी में हो जाएं सड़क दुर्घटना, तो योगी सरकार कराएगी फ्री इलाज

UP Accident Free Treatment Policy: कई बार नेशनल हाईवे पर दुर्घटना हो जाती है।वहां भी लोगों को मदद मिलने में कई बार देरी हो जाती है।लेकिन अब उत्तर प्रदेश में किसी के साथ हादसा होता है। सरकार उस समय न सिर्फ आपका इलाज करवाएगी बल्कि फ्री इलाज भी देगी।
अगर यूपी में हो जाएं सड़क दुर्घटना, तो योगी सरकार कराएगी फ्री इलाज
Photo by:  Google

UP Accident Free Treatment Policy: जब भी कभी सड़क पर दुर्घटना हो जाती है। तो ऐसे में ज्यादातर मौत है समय रहते इलाज न मिलने के चलते होती है।  कई बार सड़को पर एक्सीडेंट न होने के बाद बहुत से लोग घायल को देखकर के भी उसकी मदद नहीं करते है।  तो कई बार नेशनल हाईवे पर दुर्घटना हो जाती है।वहां भी लोगों को मदद मिलने में कई बार देरी हो जाती है।लेकिन अब उत्तर प्रदेश में किसी के साथ हादसा होता है।  सरकार उस समय न सिर्फ आपका इलाज करवाएगी बल्कि फ्री इलाज भी देगी। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से... 

गोल्डन ऑवर पालिसी में मिलता है फ्री इलाज

मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करते हुए सड़को पर होने वाले हादसे में अब घायलों को निशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। अगर साल 2022 की बता की जाए तो आकड़ो के मुताबिक,171 लाख लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई थी। इनमे से बहुत से लोगों की मौत सही समय पर इलाज न मिलने के चलते हुई थी।  अब सरकार की गोल्डन ऑवर पालिसी के तहत फ्री इलाज दिया जाएगा। दुर्घटना के मामले में गोल्डन ऑवर का मतलब होता है , हादसा होने के बाद तक का एक घंटा।  सरकार की इस पालिसी में घायलों को ढेड़ लाख रूपये तक का फ्री इलाज दिया जाएगा या फिर उन्हें 7 दिन तक अस्पताल में निशुल्क भर्ती किया जाएगा।इनमे से जो सुविधा भी पहले पूरी होगी उसकी भरपाई सरकार करेगी। 

इन सुविधाओं के तहत भी मिलेगा लाभ

अगर कोई आयुष्मान कार्ड धारक है और उसका एक्सीडेंट हो गया है। तो वह आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध किसी भी अपस्ताल में फ्री इलाज करवा सकते है।  इसके आलावा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी NHAI भी नेशनल हाईवे पर होने वाले हादसों के लिए फ्री इलाज की सुविधा मुहैया करवाएगी।  अगर किसी नेशनल हाईवे पर किसी के साथ हादसा होता है तो उसके बाद 1033 नंबर पर कॉल करके हेल्पलाइन को सुचना देनी होगी। फिर उसके बाद जरुरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया से लिंक किसी अस्पताल में घायल का इलाज करवाएगा। 3000 रूपये तक के इलाज का खर्चा है तो वह नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा उठाया जाएगा। इसके ज्यादा खर्चा होता है।  तो फिर व्यक्ति को खुद ही उसके लिए पेमेंट  करनी होगी।  

Advertisement

Related articles

Advertisement