Advertisement

अगर आपको राशन डिपो से राशन लेने में आ रही है दिक्कत, तो तुरंत यहां करें शिकायत

Ration Card: भारत में करोड़ों की संख्या में राशन धारक जिन्हे भारत सरकार की और से नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी के तहत कम कीमत पर आरटीओं मुहैया करवाया जाता है। सरकारी राशन डिपो से राशन कार्ड धारको को राशन दिया जाता है।
अगर आपको राशन डिपो से राशन लेने में आ रही है दिक्कत, तो तुरंत यहां करें शिकायत
Photo by:  Google

Ration Card: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए तरह तरह की योजना चलाती है। इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगो को मिलता है। इनमे से ज्यादातर योजनाएं गरीबों और जरुरतमंदो के लिए होता है। वही भारत में आज भी ऐसे लोग है जो अपने खाने का इंतजाम नहीं कर पाते है।  एक वक्त की रोटी का गुजारा भी नहीं चल पाता।  इन्ही लोगों के पेट को भरने के लिए सरकार योजना चलाती है।इस योजना का नाम है फ्री राशन योजना है।

इन लोगो को भारत सरकार बहुत कम रेट में राशन मुहैया करवाती है।  भारत में करोड़ों की संख्या में राशन धारक जिन्हे भारत सरकार की और से नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी के तहत कम कीमत पर आरटीओं मुहैया करवाया जाता है।  सरकारी राशन डिपो से राशन कार्ड धारको को राशन दिया जाता है।  अगर किसी राशन कार्ड धारक को राशन डिपो से राशन नहीं मिल रहा है।  तो आप इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है , आइये जानते है सी खबर को विस्तार से .....

इस नंबर पर कर सकते है शिकायत

भारत में सभी राज्यों में खाध आपूर्ति विभाग के द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है।  जिस नंबर पर कॉल करके सभी राशन कार्ड धारक राशन और राशन कार्ड से जुडी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।  अगर किसी को राशन डिपो से राशन नहीं मिल रहा है तो वह आधारिक वेबसाइट nfsagov.in पर जाकर अपने राज्य को हेल्पलाइन नंबर दे सकते है।  और उस नंबर पर कॉल करके राशन डिपो से जुडी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।  शिकायत के बाद विभाग द्वारा इस पर एक्शन लिया जाएगा।  

ऑनलाइन भी कर सकते है शिकायत 

इसके अलावा नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत आपको ऑनलाइन शिकायत करने का मौका दिया जाता है।  इसके लिए आप नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी एक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट nfsagov.in पर जाकर अपनी शिकायत के बारे में डिटेल जानकारी देकर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है।  अगर आपकी शिकायत सही पाई जाती है। तो इसके बाद सबंधित राशन डिपो के अधिकारियों पर कार्यवाही हो सकती है।  

ऑफिस जाकर भी कर सकते है शिकायत 

अगर आप किसी छोटे शहर में रहते है और वहा के राशन डिपो में वह का राशन नहीं मिलता है। तो आप फिर जिले में अगर आपकी बात नहीं सुनी जाती है।  तो फिर आप राज्य के खाध आपूर्ति विभाग जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।   

Advertisement

Related articles

Advertisement