Advertisement

अगर कर रहे है कुंभ मेले में जानें की तैयारी तो इन बातों का रखें ध्यान ,वर्ना झेलना पड़ सकता है बहुत कुछ

Mahakumbh Mela 2025: इस मेले में हर साल लाखो की तादाद में श्रद्धालु जाते है।इस दौरान लोगो की भीड़ देखी जाती है। क्या आप भी कुम्भ मेले की तैयारी कर रहे है। क्या इस साल आप भी कुम्भ मेले का हिस्सा बनने वाले है।
अगर कर रहे है कुंभ मेले में जानें की तैयारी तो इन बातों का रखें ध्यान ,वर्ना झेलना पड़ सकता है बहुत कुछ
Photo by:  Google

Mahakumbh Mela 2025: अब कुभ मेले में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है।  दरअसल इस मेले में हर साल लाखो की तादाद में श्रद्धालु जाते है।इस दौरान लोगो की भीड़ देखी जाती है। क्या आप भी कुम्भ मेले की तैयारी कर रहे है। क्या इस साल आप भी कुम्भ मेले का हिस्सा बनने वाले है।  अगर हां तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। हम आपको बतायेगे की कुम्भ मेले के लिए किस किस बात का ख्याल रखना है ? ताकि इस शानदार इवेंट में आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।  आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....

कुम्भ मेले के दौरान आपके लिए जरूरी बातें 

अगर आप कुम्भ मेले का हिस्सा हो रहे हो तो अपने साथ ये जरुरी सामान जरूर ले जाए जैसे की - पानी की बोतल , हल्का खाना , और सबसे ज्यादा जरुरी चीज़ अपने डाक्यूमेंट्स। इसके आलावा रहने मि व्यवस्था के लिए टेंट की बुकिंग पहले से ही कर ले। वही कोशिश करे की कम से कम सामान लेकर जाए और रहने के ज्यादा दूर वाला टेंट न बुक करे।  इसके साथ ही हाथो की साफ़ सफाई का धयान रखे , खाना खाने से पहले , यात्रा करने के बाद , किसी जानवर को चुने के बाद और बाथरूम का इस्तेमाल करने के बाद हाथो को सिर्फ पानी से नहीं साबुन से धोये। 

इन बातों का रखे ख्याल

इस ठण्ड के मौसम में भी शरीर को पानी की जरूरत होती है।  इसके लिए ढेर सारा पानी पिए।  हो सके तो गुनगुना पानी पिए।  सोच समझकर दान करे।  मॉस ,मदिरा वगैरा तामसिक भोजन का सेवन न करे।  मासिक धर्म से ग्रहस्त महिला या अपवित्र कर्म करने वाला पुरुष तीर्थ स्नानं न करे।

इस तरह करे प्राशाहन की मदद  

इसके आलावा आप यातायात नियमो का पालन करते हुए निर्धारति पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को खड़ा करे। भूले -भटको को उनके गतव्य तक पहुंचाने के लिए जरुरी जानकारी दे या मदद करे।  लावारिस वस्तुए को मिलने पर मेला प्राशाहन अथवा पुलिस विभाग को सूचित करना आपका कर्तव्य है।  भिखारियों को बढ़ावा न दे। इससे मेला क्षेत्र में अव्यवस्था फैला सकती है।  वही अगर नाव में श्रमता से अधिक लोग बैठे हो तो आप यात्रा न करे और लोगो को भी यात्रा करने की सलाह न दे।  इसके साथ ही कही अगर कोई हन्होनी घाट रही हो तो इसकी सुचना तुरतं पुलिस को दे।  

Advertisement

Related articles

Advertisement