Advertisement

अगर कार में बजाया गाना,तो कट सकता है आपका इतने हजार का चालान

Traffic Rules: आपको हैरान होगी जानकार की गाडी चलाते समय तेज आवाज में गाने सुनने वालो के लिए भी एक नियम है।
अगर कार में बजाया गाना,तो कट सकता है आपका इतने हजार का चालान

Traffic Rules: आपने अक्सर कारो में गाने बजते सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते है आप गाडी में गाना सुन रहे है तो कट सकता है चालान ?दरअसल अगर आप गाडी चलाते समय तेज गाना सुन रहे है तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। आपको हैरान होगी जानकार की गाडी चलाते समय तेज आवाज में गाने सुनने वालो के लिए भी एक नियम है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से..... 

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ये है नियम 

मोटर व्हीकल एक्ट के नियम के तहत 39 / 192 एक्ट के मुताबिक , प्रेशर हॉर्न बजाने पर 10 ,000 हजार रूपये का चालान कट सकता है।  वही , साइलेंस जोन में हॉर्न बजाने पर 2 हजार तक का चला कट सकता है।  इसके आलावा मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करना या हैंड्स फ्री उपकरणों का इस्तेमाल करना भी अपराध है। इसके साथ ही आपको महज नेविगेशन के लिए मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करने की अनुमति होती है।  

इतने रूपये तक कटता है चालान

अब सवाल है की अगर आपका चालान होता है तो चालान की रकम कितने दिनों में जमा करनी होती है।  दरअसल आपका चालान होता है तो चालान की रकम 90  दिनों के अंदर जमा करनी होती है।  लेकिन अगर आपने 90 दिनों के अंदर अपना चालान जमा नहीं किया तो क्या होगा। वही इसका जवाब है अगर आपने 90 दिनों के अंदर अपना चालान नहीं किया तो आपकी गाडी बलकलिस्ट हो सकती है।  इसके आलावा अगर चालान की रकम जमा नहीं होती तो मामला कोर्ट में जाएगा।  वही अगर मामला कोर्ट में गया तो आपकी मुश्किलों में इजाफा हो सकता है।

सीट बेल्ट न लगाने पर भी लग सकता है चालान 

अगर आप कार चलाते है है तो खुद भी और कार में बैठे अन्य यात्रियों को भी सीट बेल्ट लगाने को कहे।  सीट बेल्ट दुर्घटना की सिचुएशन में गंभीर चोटो से बचता है।  वही बाइक और स्कूटर चालकों के लिए हर समय हेलमेट पहना है अनिवार्य।  वार्ना कट सकता है आपका तगड़ा चालान।

Advertisement

Related articles

Advertisement