Advertisement

अगर बनवाना है गाड़ी की डुप्लीकेट आरसी, तो तुरंत इस प्रक्रिया को करें फॉलो

Duplicate Registration Certificate: इन दस्तावेजों में जो सबसे एहम दस्तावेज होता है।वह होती है गाड़ी का आरसी यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट। बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के अगर आप गाड़ी लेकर बाहर ट्रेवल करने जाते है।तो आपको ट्रैफिक पुलिस पकड़ लेती है और फिर आपको मोटा फाइन देना पड़ता है।
अगर बनवाना है गाड़ी की डुप्लीकेट आरसी, तो तुरंत इस प्रक्रिया को करें फॉलो
Photo by:  Google

Duplicate Registration Certificate: अगर आप भी भारत में वाहन चला रहे है तो आपके पास भी होना चाहिए कुछ दस्तावेज। बिना इन दस्तावेजों के आपका अच्छा ख़ासा चालान कट जाएगा। इन दस्तावेजों में जो सबसे एहम दस्तावेज होता है।वह होती है गाड़ी का आरसी यानी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट। बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के अगर आप गाड़ी लेकर बाहर ट्रेवल करने जाते है।तो आपको ट्रैफिक पुलिस पकड़ लेती है और फिर आपको मोटा फाइन देना पड़ता है।  लेकिन कई बार यह भी देखा गया है की लोगो की आरसी चोरी हो जाती है या फिर उसे कही खो देते है। ऐसे केस में भी अगर आप ट्रेवल करते है तो गाड़ी से तो फाइन देना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर है की आप डुप्लीकेट आरसी बनवा ले। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .......

स्टार्टिंग में करें ये काम 

अगर आपकी गाड़ी की आरसी खो जाती है या चोरी हो जाती है।तो सबसे पहले आपको इस बारे में पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज करवानी होती है।  आपकी आरसी जहा भी कही होती है आप वह के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस जाकर एक रिटर्न जानकारी दे। इसके साथ ही आप डुप्लीकेट आरसी बनवाने के लिए फॉर्म नंबर 26 भी प्राप्त कर ले।  इस फॉर्म भरने के बाद आपको मोटर वीक्ल एक्ट 1989 के तहत कुछ फीस भी चुकानी होगी। 

इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

डुप्लीकेट के आरसी बनवाने के लिए आपको पुलिस में की गयी एफआईआर की कॉपी चाहिए होगी। इसके साथ ही आपको फॉर्म 26 , एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट ,और गाड़ी का पालूशन सर्टिफिकेट, पैन कार्ड की फोटो कॉपी , गाड़ी इन्शुरन्स की कॉपी और साथ ही अपनी पुरानी  आरसी की एक कॉपी। इन दस्तऐवजों के साथ आप डुप्लीकेट आरसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

इस तरह करें ये काम 

डुप्लीकेट आरसी बनवाने के लिए आपको परिवहन विभाग की आधारिक वेबसाइट parivahangovin पर जाना होगा।  यहाँ आपको ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा।  फिर आपको विहिकल रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करना होगा। फिर आपको स्टेट सेलेक्ट करना होगा और जहा से अपने गाड़ी खरीदी थी वह जगह सेलेक्ट करनी होगी। इसके बाद आपको डुप्लीकेट आरसी ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म आएगा उसे आपको अच्छे से भर देना होगा। इसके बाद आपको सारी जानकरी सही से चेक करनी होगी। फॉर्म जमा करने के बाद आप एक स्लिप डाउनलोड करके उसे प्रिंट कर ले। इस स्लिप को आप आपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जमा कर दे। इसके बाद आपको डुप्लीकेट आरसी मिल जायगा।

Advertisement

Related articles

Advertisement