Advertisement

IGL Connection: आईजीएल के कनेक्शन को इस तरह कर सकते है Temporary बंद, जानें कैसे आएँगे बैंक में सेक्युरिटी के पैसे

IGL Connection: अब सरकार न दूर -दराज में रह रह लोगो के लिए भी सरकार ने उज्जवल योजना के तहत गैस सिलिंडर लेने का विकल्प दिया है।तो वहीं अब बहुत से शहरो में अब पाइपलाइन के जरिए भी गैस पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।
IGL Connection: आईजीएल के कनेक्शन को इस तरह कर सकते है Temporary बंद, जानें कैसे आएँगे बैंक में सेक्युरिटी के पैसे
Photo by:  Google

IGL Connection: आज के जमाने में लगभग सभी के घरो में गैस का इस्तेमाल किया जाता है। पहले के ज़माने में लोगो के पास इतनी सुविधाएं नहीं होती थी और न ही ज्यादा पैसे हुआ करते थे की वो गैस का यूज कर सके।लेकिन अब सरकार न दूर -दराज में रह रह लोगो के लिए भी सरकार ने उज्जवल योजना के तहत गैस सिलिंडर लेने का विकल्प दिया है।तो वहीं अब बहुत से शहरो में अब पाइपलाइन के जरिए भी गैस पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।  बहुत से लोग पाइपलाइन गैस कनेक्शन भी लगवा रहे है।  वहीं इसके लिए दिल्ली ने एनसीआर में आईजीएल यानी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा ये गैस कनेक्शन लगवाये जाते है।  आईजीएल गैस कनेक्शन में आपको बिल देना होता है। अगर आपने ये गैस कनेक्शन लगवा लिया है लेकिन आप इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो आप इसको टेम्परोरी बंद करवा सकते है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

आईजीएल गैस कनेक्शन को इस तरह से टेम्परोरी बंद करवा सकते है (IGL Connection)

इंदरप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल के कनेक्शन को टेम्परोरी को बंद करवाने के लिए आप आईजीएल के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर्स पर कॉल आकर सकते है।  ये नंबर है -011 -41387000 ,011 - 49835100 ,011 - 6902 0400 पर कॉल कर सकते है। कॉल करने के बाद आपको अपना 10 अंको का बिज़नेस पार्टनर नंबर देना होगा। 

वहीं इसके बाद आपको कस्टमर केयर अधिकारी से अपना कनेक्शन डिसकनेक्ट करने के लिए रिक्वेस्ट रेंज करनी होगी। आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार होने पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की टेक्निकल टीम आपके घर आकर पाइपलाइन कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर देगी। गैस कनेक्शन के डिसकनेक्शन के बाद आपको जॉब शीट की एक कॉपी भी दी जायेगी। 

सिक्योरिटी मनी को भी वापस मांग सकते है (IGL Connection)

आईजीएल गैस कनेक्शन लेते वक्त आपको कुछ पैसे सिक्योरिटी मनी के तौर पर जमा की जाती है।  जब कभी आप कनेक्शन टेम्परोरी बंद करवाते है। तो उस वक्त आपको आपका सिक्योरिटी मनी मिल जाता है। इसके बाद आपको आईजीएल की आधारिक साइट के जरिए फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद इसके साथ अपने बैंक के कैंसल्ड चेक की कॉपी के साथ लेकर आईजीएल की ऑफिस जाकर सबमिट कर देना होगा। इसके बाद आपको 12 दिनों के अंदर सिक्योरिटी वापस आ जाएगा। 

Advertisement

Related articles

Advertisement