IGL Connection: गैस सिलिंडर के झंझट से हो गए परेशान, तो ऐसे लें IGL का कनेक्शन
IGL Connection: पहले के समय में लोगो के घर में मिट्टी के चूल्हों पर खाना बनाया जाता था। लेकिन अब शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहा मिट्टी के चूल्हों का इस्तेमाल करके खाना बनाया जाता है। वही अब अधिकतर घरों में गैस का इस्तेमाल करते है। जो एलपीजी या पीएनजी गैस के जरिए चलते है।पीएनजी गैस के लिए आपको सिलिंडर खरीदने की जरूरत नहीं होती है और न ही इसके बीच में खत्म होने का कोई झंझट रहता है।क्योकि यह पाइपलाइन के जरिए 24 घंटे आपको मुहैया करवाती है। आइए जाने पीएनजी गैस लेने की क्या है प्रक्रिया ...
इन तरीकों से करें अप्लाई (IGL Connection)
- इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल दिल्ली एनसीआर में नेचुरल गैस कनेक्शन देने वाली कंपनी है।
- इस गैस कनेक्शन को खरीदने के लिए आप चाहे तो इसकी ऑनलाइन वेबसाइट www.igloline.net पर जा सकते है।
- फिर इसके बाद आपके सामने अकोमोड्शन टाइप का ऑप्शन आएगा।जिसमे आपको प्राइवेट प्रॉपर्टी और गवर्नमेंट अकोमोड्शन के ऑप्शन मिलेंगे। जिनमे से आपको एक सेलेक्ट करना होगा।
- फिर आपसे आपकी जानकारी के साथ एलजी कंपनी की जानकारी मांगी जाएगी। वही नीचे आपको कॉल बैक का ऑप्शन दिखाई दिया है, इसे आपको कट कर देना होगा।
- अब इसके बाद आपके सामने न्यू आईजीएल गैस कनेक्शन का फॉर्म खुल जाएगा , फॉर्म में मांगी गयी जानकरी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको एक रेफरन्स नंबर मिलेगा। इस नंबर को नोट कर ले आप
- फिर इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा और आखिर में आपको गैस कनेक्शन के लिए 6000 हजार की पेमेंट करने होगी।
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत (IGL Connection)
वहीं आपको बात दें, इस गैस कनेक्शन के लिए आपको इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत। जिनमे आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स देने होंगे। वही इनमे आप आधार कार्ड , पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेंस ,बिजली बिल ,प्रॉपर्टी टैक्स रसीद या फिर पानी के बिल का डॉक्युमेंट दें सकते हो।