IGL Gas Connection: अगर आप भी रहते है किराए पर तो क्या मिल सकता है आईजीएल का गैस कनेक्शन, जानिए
IGL Gas Connection: आज के ज़माने में अधिकतर घरों में गैस चूल्हे के जरिए ही खाना बनता है। अब वो जमाना गया की लोग मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाते है। अब लगभग सभी घरों में गैस चूल्हे मौजूद है।जहां लोग LPG गैस सिलिंडर के जरिए खाना बनाते है। लेकिन कुछ जगहों पर पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस का इस्तेमाल करते है।वहीं इसके लिए दिल्ली एनसीआर में आईजीएल यानी इंदरप्रस्थ गैस कंपनी कनेक्शन देती है। इसके लिए आपको कोई से भी गैस सिलिंडर की जरूरत नहीं होती है। न ही आपको इसके लिए गैस खत्म होने का डर रहता है। और न ही आपको इसकी फ़िक्र होती है कही आपका गैस सिलिंडर ख़त्म हो जाएं तो दूसरा सिलिंडर कहा से लाया जाएगा। वहीं इसके लिए आपको पोस्टपेड बिल भी आता है। कई लोगो के मन में कई सवाल भी आता है की क्या किराए के घर में रहने वाले लोग भी ले सकते है IGL कनेक्शन ?आइए जानते है इस खबर को विस्तार में .....
किराएदार भी लगवा सकते है IGL कनेक्शन (IGL Gas Connection)
वही आपको बता दें , किरायेदार भी आईजीएल कनेक्शन लगवा सकते है। अगर आपके इधर भी पीएनजी की लाइन बिछी है भले ही आप किराए पर रहते है फिर भी आप आसानी से लें सकते है आईजीएल का कनेक्शन। वहीं इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा।इसके लिए आपको अपने मकान मालिक से रेंट एग्रीमेँट हासिल करना होगा। और वहीं इसके साथ आपको मकान मालिक का आधार कार्ड भी चाहिए होगा। वहीं इसके साथ ही आपको अपने मकान मालिक के कुछ और दस्तावेज भी चाहिए होंगे। वहीं इन डॉक्यूमेन्स के साथ आप नए आईजीएल कनेक्शन के लोए आवेदन आकर सकते है। वहीं आवेदन के 15 - 20 दिन के भीतर आपको घर पर आईजीएल कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। वहीं अगर आप नया आईजीएल लेते है तो आपको 7000 की राशि को जमा करना होगा। जो आप हर महीने के बिल के साथ 500 रूपये की क़िस्त के तौर पर भी दें सकते है। ये जो आप राशि जमा करेगेग ये रिफंडेबल रकम होती है।
इस तरह कर सकते है अप्लाई (IGL Gas Connection)
वहीं आपको बता दें, नए कनेक्शन के लिए आपको इसकी ऑनलाइन वेबसाइट iglonlinenet पर जाना होगा। फिर कस्टमर जॉन पर क्लिक करना होगा। उसमे से पीएनजी डोमेस्टिक कस्टमर और फिर अप्लाई फॉर न्यू कनेक्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Accomadation Type में आपको प्राइवेट प्रॉपर्टी और गवर्नमेंट Accomadation के विकल्प मिलेंगे। जिसमे से जो आपका है उसको सेलेक्ट करना होगा।
फिर इसके बाद आपको अपना पता दर्ज करना होगा। फिर उसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा। जिसमे साडी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा। फिर इसके बाद सबसे लास्ट में गैस कनेक्शन के लिए आपको 6000 की राशि को जमा करना होगा। ये सभी प्रक्रिया होने के बाद आपको आईजीएल का गैस कनेक्शन मिल जाएगा।