अगर कुंभ मेले में आपके परिवार का कोई भी सदस्य खो जाएं, तो तुरंत इतने समय से पहलें करें ये काम
Kumbh Mela 2025: भारत देश में कुंभ मेले की बहुत ही ज्यादा प्राथमिकता है।ये मेला हर 12 साल में मनाया जाता है। हर बार हरिद्वार, नासिक , उज्जैन और प्रयागराज में से किसी एक जगह कुम्भ मेला लगता है। इसके पीछे के मान्यता है की कुंभ मेले में स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस बार कुंभ मेला योगी आदित्यनाथ के राज्य प्रयागराज में हो रहा है। वही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले के लिए कड़ी सुरक्षा के साथ शानदार व्यवस्था कर रहे है , जिससे वहां पर आए दूर दराज से लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही अगर आपके घर मेले में आए लोग घूम हो जाए तो कैसे उनको ढूंढने के लिए शिकायत कर सकेंगे , आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....
प्रयागराज में कोई आपका अपना घूम हो जाए तो कैसे ढूंढे
मेले में आए आपके परिवार का कोई सदस्य घूम हो जाए या बिछड़ जाए तो उसके लिए आपको सबसे पहले डिजिटल रजिस्ट्रेशन करवाए , इस डिजिटल रजिस्ट्रेशन के तहत हर व्यक्ति को एक यूनिक आईडी कार्ड दी जाती है। इसमें व्यक्ति की पूरी जानकारी समेत डिजिटल ट्रैकिंग होता है। वही अगर कोई व्यक्ति खो जाता है, तो इस आईडी से उसकी पहचान की जाती है। इसके अलावा सरकार ने डिजिटल खोया -पाया केन्द्रो की स्थापना की है। आप इस खोया पाया केन्द्रो का लाभ उठा सकेंगे। इन केन्द्रो से खोये हुए व्यक्ति को जल्द ही उनके परिवार से मिलाया जाएगा।
12 घंटे के अंदर जल्दी हो केंद्र में करे सूचित
वही आपको बता दे, इन सभी विकल्पों के अलावा आप पुलिस से सम्पर्क कर सकते है। अगर किसी व्यक्ति का 12 घंटे के अंदर दावा नहीं किया जाता , तो पुलिस हस्तक्षेप करके उस व्यक्ति को सुरक्षित ठिकाने तक पंहुचा सकेगी। वही इसके अलावा कुंभ मेले में VIP मोमेंट , आवास प्रमुख आयोजन तितियो आदि जानकारी के लिए Kumbh gov in की वेबसाइट देखे या मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते है।