प्रयागराज में यूपी सरकार दें रही है नौ रुपये में भरपूर पेट भर खाना, योगी ने 'मां की रसोई' का किया उद्घाटन
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से आंरभ हो चूका है। महाकुंभ मेले के शुरू होने से पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामुदायिक किचन का उद्घाटन किया था। वहीं सीएम योगी ने इस किचन का नाम बेहद ही यूनिक है - मां की रसोई, शुक्रवार को सीएम ने 'मां की रसोई' का उद्घाटन किया था।
यूपी सरकार ने बताया कि सामुदायिक रसोई का संचालन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो के लिए किया जाता है। स्वरुप रानी अस्पताल में सीएम योगी ने रसोई का उद्घाटन किया।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....
खाने में परोसें जाएंगे ये सारी चीजें
सरकार ने कहा कि नंदी सेवा संस्थान ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सहायता के लिए इस पहल को शुरू किया है। यहां महज नौ रूपये में लोगो को भोजन मिलेगा। जिसमे दाल , चावल , सब्जी, चार रोटी , सलाद और मिठाई रहेगी। उद्धाटन के बाद आद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री को रसोई में भोजन तैयार करने के संबध में जानकारी दी है। नंदी सेवा संस्थान का कहना है की ये मां की रसोई उन लोगों के उपयोगी के है , जो इलाज के लिए इस अस्पताल में आते है और भोजन के लिए परेशान होते है।
यूपी की संस्कृति का दर्शन कराएगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ में बने उत्तर प्रदेश राज्य पवेलियन का उद्घाटन किया। उन्होंने उत्तर राज्य पवेलियन को महाकुंभ आने वाले देश - दुनिया के श्रद्धालुओं को समर्पित किया , राज्य पवेलियन श्रद्धालुओं को प्रदेश की संस्कृति समझाने का केंद्र बनेगा।
इतने एकड़ में फैला
वहीं आपको बात दें, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्रम ने सीएम योगी को पर्यटन सर्किट पर आधारित परदर्शी स्थल दिखाई। इसके बाद सीएम ने सेल्फी पॉइंट पर शूट करवाया था। इसके बाद उन्होंने लोगों के आवगमन के बारे में सूचित किया था।