India Post Service ने बुक लवर को दिया तगड़ा झटका, बुक पोस्ट सर्विस बंद होने से कटेगी जेब
India Post Service: भारतीय डाक सेवा दुनिया की सबसे बड़ी डाक सेवा है। भारत में आज भी बेहद काम दाम में देश में कही भी पत्र भेज सकते है। डाक विभाग की और से हाल ही में रजिस्टर्ड बुक पोस्ट सेवा बंद कर दी है। इससे लॉकहॉ किताब के चाहने वालो का नुकसान होगा। उनके लिए अब किताबे मांगना काफो महंगा होगा। बता दें, भारतीय विभाग की और से इस बारे में पहले से कोई भी सूचना जारी नहीं की गयी थी। डाक सेवा ने बिना बताये इस सर्विस को बंद कर दिया है। भारत में अब कई चीजों का निजीकरण हो रहा है। इसी तरह अब डाक विभाग की रजिस्टर्ड बुक पोस्ट सेवा को निजी सेवा के हाथो में सौप दिया जाने का प्लान कर रही है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
इंडिया पोस्ट रजिस्टर्ड सर्विस हुई बंद
इंडिया पोस्ट सर्विस की और से बुक पोस्ट सर्विस को बंद कर दिया गया है। इससे देश के करोड़ो किताबो के शौकीन को काफी नुकसान होगा। उनकी जेब पर काफी बोझ पड़ेगा। देश में इंडिया पोस्ट 19, 101 पिन कॉर्ड और 154,725 डाकघरों के बड़े नेटवर्क को कवर के डिलीवरी करता है। इससे लेटर और कागजातों के साथ साथ किताबे भी भेजी जाती थी। लेकिन 17 दिसंबर से इंडिया पोस्ट ने रजिस्टेड बुक पोस्ट सर्विस को बंद कर दिया है। इंडिया पोस्ट की और से अचानक से सर्विस को बंद कर दिया है। इसके लिए पहले से कोई चेतावनी या सुचना भी नहीं दी गयी है।रजिस्टर्ड बुक पोस्ट यानी आरबीपी को डाक विभाग ने सॉफ्टवेयर से बिना बताये हटा दिया। अब लोगो आरबीपी का कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा। इस सर्विस के बंद होने के किताबो को मंगाना महंगा हो जाएगा। किताबो के शौकीन को किताब मांगने के लिए अब ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेगे।
आरबीपी से महंगा होता है पार्सल
भारतीय डाक विभाग की रजिस्टर्ड बुक पोस्ट यानी आरबीपी की सर्विस पार्सल के मुकाबले सस्ती होती है। जहा १ किलो आरबीपी की कीमत 32 रुपये है। जबकि रजिस्टर्ड पार्सल की कीमत 78 रुपये होती है। इसी तरह दो किलोग्राम आरबीपी के लिए 45 रुपये तो वही पार्सल के लिए 116 रुपये लगते है। 5 किलोग्राम आरबीपी के लिए 80 रुपये और पार्सल २२९ रुपये देने होते है।