Advertisement

India vs Pakistan: Free में देखें इस ऐप पर भारत पाकिस्तान का मैच, जानिए कैसे

India vs Pakistan: यूज़र्स इस मैच का मजा Disney plus hotstar ऐप पर लें सकते है। OTT प्लेटफार्म का मोबाइल का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
India vs Pakistan: Free में देखें इस ऐप पर भारत पाकिस्तान का मैच, जानिए कैसे
Photo by:  Goggle

India vs Pakistan: T20 वर्ल्ड कप मैच का आगमन हो चूका है। भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला 9  जून को खेला जा रहा है। इन दोनों टीमों का मैच आप अपने टीवी , लैपटॉप , और मोबाइल फ़ोन पर लाइव देख सकते है। यूज़र्स इस मैच का मजा Disney  plus  hotstar  ऐप पर लें सकते है। OTT प्लेटफार्म का मोबाइल का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।  जिसकी शुरूआती कीमत 499  पूरे साल भर की होती है। हालांकि आप टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान के साथ फ्री में सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते है।आइए जानते क्या है इसके प्लान्स 

499  वाला डिज्नी प्लस हॉटस्टार का प्लान (India vs Pakistan)

एयरटेल ने हाल ही में एक नया जबरदस्त प्लान लांच किया है , जिसमे 28 दिनों की वैलिडिटी , 3GB डेली डाटा और अनलिमिटेड वॉइस  कालिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 49  रूपये है। और इसमें 20  OTT  ऐप का भी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। जिसमे डिज्नी प्लस हॉटस्टार और भी ऐप शामिल है।  

एयरटेल का 839 वाला पैकेज है मजेदार (India vs Pakistan)

वही एयरटेल के 839  वाले प्रीपेड प्लान में 84  दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार मिलेगा। वही, 359  वाले रिचार्ज प्लान में यूज़र्स को रोजाना 2  5  GB डाटा मिलता है।इस प्लान की वैलिडिटी 365  दिनों की है। इसके साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार सालाना सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।  

इस पैकेज में मिलता है 1 साल का सब्सक्रिप्शन (India vs Pakistan)

वही इन रिचार्ज प्लान के आलावा एयरटेल अपने 499  , 599 , 999 ,1499 ,रूपये वाले प्रीपेड प्लान में भी 1  साल का डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऑफर कर रहा है। वही 999 , 1199  और 1499  रूपये वाले प्लान में यूज़र्स को 100  GB , 150  GB , और 200  GB  का ऑफर दिया जाता है। 

बता दे, एयरटेल अपने रिचार्ज प्लान के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ऑफर रिचार्ज करता है। जिसका मतलब यूज़र्स अपने फ़ोन से ऐप का मजा उठा सकते है।  

 

Advertisement

Related articles

Advertisement