Indian Post Parcel Fraud: अलर्ट! इंडियन पोस्ट डिलीवरी से आ रहा है बार-बार मैसेज, तो हो जाएं सावधान, वर्ना हो सकता है तगड़ा स्कैम
Indian Post Parcel Fraud: भारतीय डाक विभाग से आप अपने पार्सल को भारत में कही भी भेज सकते है या फिर कुछ भी कही से मांगा सकते है।वही इंडिया पोस्ट आपको अपने पर्सनल को ट्रैक करने के लिए एक कॉर्ड देता है। लेकिन पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर इंडिया पोस्ट के नाम पर बहुत ज्यादा ठगी के मामले सामने आ रहे है। वहीं इस मामले में आपके फ़ोन पर पार्सल लेने के लिए मैसेज भेजे जाते है और कहा जाता है आपके पास 48 घंटे है वहीं अगर आपने इस लिंक पर क्लिक करके पार्सल नहीं लिया तो आपका पार्सल को वापस भेज दिया जाएगा। बहुत से लोग इस डर से इस लिंक पर क्लिक कर देते है की कही उनका पार्सल वापस ना आ जाएं। और अगर आप इस लिंक पर क्लिक कर देते है तो आप फ्रॉड का शिकार हो जाते है। यह तरीका इतना खतरनाक है की आप पता भी नहीं लगा पाएंगे की आपके साथ स्कैम हो रहा है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार में ...
पार्सल बुक करके फ्रॉड (Indian Post Parcel Fraud)
वहीं आपको बता दें ,इंडिया पोस्ट के नाम पर पहले लोगो को मैसेज भेजा जाता है। जिसमे लिखा होता है की आपका पैकेज वेयरहाउस में आ गया है और हमने कई बार डिलीवरी देने की कोशिश की है, लेकिन आपका एड्ड्रेस अधूरा है। वहीं आप जल्दी जाकर 48 घंटे के अंदर इस लिंक पर जाकर एड्रेस चेंज कर ले। नहीं तो आपका पार्सल वापस भेज दिया जाएगा। इस मैसेज को देखते ही आप लिंक पर क्लिक करते है लेकिन वो लिंक इंडियन पोस्ट की आधारिक वेबसाइट का नहीं होता है , इसलिए आपके साथ फ्रॉड हो जाता है।
फ्रॉड का है नया तरीका (Indian Post Parcel Fraud)
स्कैमर्स ने नया फ्रॉड करने का तरीका निकाला है। अब पूरे तरीके से आपके नाम पर एक पार्सल बुक किया जाता है। जिसमे आपका नंबर रजिस्टर्ड किया जाता है और फिर आपको इंडियन पोस्ट की और से पार्सल का मैसेज भेजा जाता है। जिसपर ट्रैकिंग नंबर भी दिया जाता है। अगर आप उस ट्रैकिंग नंबर के जरिये पार्सल ट्रैक करते है। तो आपको इंडिया पोस्ट के जरिये पूरी जानकारी मिल जाती है। वही आपको लगने लगता है की सच में आपको किसी ने पार्सल भेजा है। आप स्कैम में लगभग फसने वाले होते है क्योकि ये पार्सल स्कैमर्स ने अपने नाम पर बुक किया होता है। फिर इसके बाद स्कैमर्स आपको फ़ोन करके कहता है की आपके नाम पर पार्सल आया है।उसके बाद स्कैमर्स आपसे पार्सल लेने के लिए पैसो की मांग करता है। फिर आप लालच के चक्कर में आप पैसे दे देते है। और स्कैमर्स पैसे भी ले लेते है और पार्सल भी नहीं देते है।
ऐसे बचें इस स्कैमर्स से (Indian Post Parcel Fraud)
सबसे पहले जब आपके पास ऐसे मैसेज भेजे जाते है तो उसपर तुरंत रिएक्ट न करें। वहीं पता करें आपके घर में किसी ने कुछ मंगाया तो नहीं है। अगर आपने कुछ नहीं मंगाया और न ही आपके घर में किसी ने नहीं मंगाया तो आप इस मैसेज पर कोई रिएक्ट न करे। अगर स्कैमर्स आपको फ़ोन करके कहता है की आपके नाम पर कोई पर कोई पार्सल आया है तो भी आप उसे इंकार कर दे और पार्सल लेने से मना कर दे। वही अगर कोई बार बार पार्सल लेने के लिए फ़ोन कर तो उसकी कंप्लेंट तरुंत साइबर सेल पर करे।