Advertisement

Indian Railway: रेलवे में अगर कोई इंजन में करता है सफर तो लगता है इतने का जुर्माना और होती है इतने साल की जेल

Indian Railway: यात्रियों का ये आकड़ा बाहर देशो की जनसख्यां से भी ज्यादा है। इन यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए भारतीय रेलवे की और से हजारो ट्रेन चलाती है। ट्रेन में सफर करने को लेकर भारतीय रेलवे ने कुछ नियम बनाये है।
Indian Railway: रेलवे में अगर कोई इंजन में करता है सफर तो लगता है इतने का जुर्माना और होती है इतने साल की जेल
Photo by:  Google
Indian Railway: रेलवे एकमात्र ऐसा जनसाधन है जिसमे रोजाना करोड़ों लोग सफर करते है। रेलवे अपने पैसेंजर को कई तरह की सुविधा मिलती है।  भारतीय रेलवे को भारत देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है।यात्रियों का ये आकड़ा  बाहर देशो की जनसख्यां से भी ज्यादा है। इन यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए भारतीय रेलवे की और से हजारो ट्रेन चलाती है।  ट्रेन में सफर करने को लेकर भारतीय रेलवे ने कुछ नियम बनाये है।
 
जिसमे साफ़ बताया जा रहा है की किस कोच में किस आधार पर टिकट कर सकते है। और ट्रेन के किस कोच में सफर कर सकते है।  ऐसे में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को मन में सवाल आता है की क्या ट्रेन में इंजन में सफर कर सकते है।  लेकिन अगर कोई बिना इजाजत ट्रेन के इंजन में सफर करता है।आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .......
 

ट्रेन के इंजन में सफर करने से हो सकती है ये सजा (Indian Railway)

 ट्रेन में यात्रा करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा कुछ नियम बनाए गए है। और रेलवे के इन नियमों को सभी पैसेंजर को मानना होता है। वहीं आपको बता दे, ट्रेन में यात्रियों के सफर के लिए  तीन तरह के कोच बनाए गए है। जिसमे जर्नल ,स्लीपर और ऐसी कोच होते है।  लोग अपनी सहूलियत के हिसाब से इन कोचों में टिकट करवाते है। अपने रिजर्वशन के मुताबिक और अपने टिकट के आधार पर इन कोच में सफर कर सकते है। वहीं ट्रेन रेलवे के नियमों के मुताबिक ,ट्रेन के इंजन में सफर नहीं किया जा सकता है।  
 

इतना लग सकता है जुर्माना (Indian Railway)

 अधिकतर लोगो को ये बात पता भी होती है।लेकिन अगर जानने के बाद भी कई पैसेंजर अगर ट्रेन के इंजन में सफर करते है , और ऐसा करते हए पड़के गए तो उनको भारी भरकम जुर्माना के साथ 3 महीनें की जेल की सजा सुनवाई जाती है। वहीं इसके साथ ही उसपर 500 रूपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।  
 

वेटिंग टिकट को लेकर भी है जुर्माना (Indian Railway)

 भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट लेकर रिजर्व कोच में सफर करता है। तो फिर टीटीई उसपर 440 का जुर्मना लगा सकता है।  वहीं इसके साथ ही टीटीई के पास ये भी अधिकार होता है की उस यात्री को बीच रास्ते में उतार सके।  या फिर टीटीई चाहे तो यात्री को जर्नल कोच में भी भेज सकता है। इसके साथ ही अगर कोई सीट खाली है तो जुर्मना  लगा कर और टिकट के पैसे लेकर आपको सीट दे सकते है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement