Advertisement

Indian Railway: ट्रेन के खाने में नहीं आ रहा स्वाद, तो तुरंत चलती ट्रेन में इस ऐप से मंगवाए स्वादिस्ट भोजन

Indian Railway: कई बार लोगो को ट्रेन के अंदर का खाना अच्छा न होने की वजह से बहुत सारी परेशानियां झेलनी पड़ती थी लेकिन अब आप इस परेशानी से पा सकते है निजात। ट्रेन यात्रा के दौरान खाने की टेंशन से निपटने के लिए रेलवे ने समाधान पेश किया है।
Indian Railway: ट्रेन के खाने में नहीं आ रहा स्वाद, तो तुरंत चलती ट्रेन में इस ऐप से मंगवाए स्वादिस्ट भोजन
Photo by:  Pexels

Indian Railway: भारतीय रेलवे अब दुनिया की बेहतरीन सुविधाएं वाली ट्रेन बनती जा रही है।रेलवे के सफर के दौरान अब लोगो को बहुत सी सहूलियत मिलती है।पहले जहा लोग ट्रेन के अंदर के खाने को ही आर्डर कर खाते थे ,लेकिन अब आप ट्रेन के बाहर से भी खाना मंगवा सकते है। कई बार लोगो को ट्रेन के अंदर का खाना अच्छा न होने की वजह से बहुत सारी परेशानियां झेलनी पड़ती थी लेकिन अब आप इस परेशानी से पा सकते है निजात। ट्रेन यात्रा के दौरान खाने की टेंशन से निपटने के लिए रेलवे ने समाधान पेश किया है। आइए जानते है क्या ......

क्या है रेलवे की ई -कैटरिंग की सुविधा (Indian Railway)

आईआरटीसी की तरफ से ई- कैटरिंग की सुविधा शुरू हुई है।  जो यात्रियों को बैठे बैठे ही ऑनलाइन खाना आर्डर करने की सुविधा मिलती है। इस सुविधा का लाभ उन यात्रियों को होगा , जो लंबा सफर तय करते है। इस ऐप के जरिए उन यात्रियों को लाजवाब खाना खाने का मौका मिल सकता है।

ऐसे ट्रेन से करें खाना आर्डर (Indian Railway)

  1. सबसे पहले आपको आईआरटीसी की ई- कैटरिंग की वेबसाइट ecatering.irctc.in पर जाएं। 
  2. फिर आपको वेबसाइट पर जाकर 10 नंबर के PNR नंबर को डाले। इसी के आधार पर आपके खाने को आर्डर किया जाएगा।
  3. फिर इसके बाद आप उस स्टेशन को सेलेक्ट करें , जहा आपको अपना खाना मंगवाना है।  
  4. फिर स्टेशन सेलेक्ट करने के बाद , आप अपनी पंसद का खाना चुन सकते है। और आर्डर प्लेस कर सकते है। 

डायरेक्ट कॉल और व्हाट्सप्प से भी कर सकते है आर्डर (Indian Railway)

वही आपको बता दें , अगर आप चाहते है डायरेक्ट कॉल या फिर व्हाट्सप्प से भी कर सकते है खाना आर्डर। इसके लिए आपको अपने फ़ोन पर 1323 नंबर डायल करना होगा। जिससे सीट पर खाना मांगा सकते है। ये सेवा सुबह 6 बजे से रात के 10  बजे तक ही उपलब्ध है। वही इसके साथ ही आप खाना आर्डर करने के लिए व्हाट्सप्प 875001323 पर भी मैसेज करके खाना मंगवा सकते हो।   

Advertisement

Related articles

Advertisement