Indian Railway: तत्काल में टिकट अगर हो जाए कैंसिल तो मिलेगा पैसा या नहीं , जानें
Indian Railway: रेलवे अपने पैसेंजर का ख़ास ध्यान रखता है। वहीं कई बार ऐसा होता है की आपकी टिकट बुक नहीं होती। लेकिन आपके पैसे आपके अकाउंट से कट जाते है। लेकिन वो पैसे आपके अकाउंट में 3 वर्किंग डे में आते है। ऐसे ही इंडियन रेलवे तत्काल में यानी 24 घंटे पहले टिकट बुक करने का विकल्प देती है। कई बार तत्काल में भी टिकट बुक करने पर भी वेटिंग में टिकट मिलता है। वहीं अगर तत्काल में भी वेटिंग टिकट मिलता है तो आपके पैसे का क्या होता है। अकसर रेल यात्री इसी असमंजस में रहते है की उनका पैसा वापस मिलेगा या नहीं , आइए जाने
तत्काल वेटिंग टिकट के क्या है नियम
तत्काल वेटिंग टिकट के कई होते है नियम। अधिकतर लोगो के मन में यही सवाल आता है की अगर तत्काल में वेटिंग टिकट नहीं होता बुक तो क्या होता है। अगर तत्काल में वेटिंग टिकट नहीं होती तो आप उस ट्रेन में टिकट नहीं कर सकते है ? भारतीय टिकट आपका ट्रेन टिकट औटोमटिक कैंसिल कर देता है।
क्या मिलते है पैसे वापस
जब तत्काल में टिकट कन्फर्म नहीं होती तो आपके पैसे वापस मिल जाते है। वहीं टिकट कैंसिल होते ही ३ या ४ दिन में रिफंड मिल जाएगा आपका पैसा। हालांकि रेलवे इसके एक्स्ट्रा चार्ज लेती है। तत्काल में अगर ट्रेन टिकट नहीं होती कन्फर्म तो फिर भी इसका बुकिंग चार्ज लेते है। जर्नल बुकिंग में भी वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होती तो भी इसका चार्ज लेता है।
तत्काल वेटिंग टिकट के नियम
तत्काल टिकट की टाइमिंग 24 घंटे पहले यानी 1 दिन पहले टिकट बुक होती है। अगर तत्काल में वेटिंग टिकट बुक होती है तो वो कन्फर्म नहीं होती।