Indian Railway: अगर टिकट और आईडी कार्ड नहीं है तो क्या टीटीई उतार देगा ट्रेन से ? जानिए पूरी खबर
Indian Railway: भारत में रोजाना करोड़ो लोग ट्रेन से सफर करते है।जिसके लिए भारतीय रोजाना लाखों ट्रेन चलती है।कई बार लोग दुरी का सफर ट्रेन से ही जाना पसंद करते है। क्योकि ट्रेन में बहुत सी सुविधाएं मिलती है। और इसके साथ ही सफर भी काफी आनंद से भरपूर होता है। फ्लाइट के बजाय ट्रेन का टिकट काफी सस्ता होता है।रेलवे में ज्यादातर लोग रिज़र्वेशन करवा कर सफर करते है। बहुत से लोग ऑनलाइन टिकट बुक करवाते है। जिसमे ई टिकट का प्रिंट आउट लेकर सफर करते है।लेकिन कई लोग ई टिकट साथ लेकर जाना भूल जाते है। तो क्या ऐसे में टीटीई ट्रेन से उतार देगा। आइये जानते है क्या है इसके नियम....
क्या टीटीई उतार देगा ट्रेन से ? (Indian Railway)
अगर आपने किसी एजेंट के सहारे ऑनलाइन टिकट बुक करवाई है। और आप यात्रा के दौरान ई टिकट साथ ले जाना भूल गए है। और साथ ही अपनी आईडेंटिटी साबित करने के लिए कोई आईडी भी साथ नहीं ले गए है। ऐसे में लोगो के मन में कई प्रकार के सवाल आते है की क्या टीटीई ट्रेन से उतार देगा या फाइन लेगा। तो आपको बता दे, नहीं ऐसा टीटीई नहीं करता है।जब आप टिकट बुक करवाते है तो आप अपना नंबर दर्ज कवाते है। फिर इसके बाद जब टिकट बुक करवाते है। तो आपके नंबर पर रिज़र्वेशन का डिटेल्स आ जाता है।ई टिकट और आईडी न होने के समय आप फ़ोन में आये मैसेज को टीटीई को दिखा सकते है। उससे भी आपका काम हो जाएगा। यानी अगर आप ई टिकट आईडी भूल गए हो। तो आपको टीटीई ट्रेन से नहीं उतारेंगे।
ऑनलाइन आईडी भी दिखा सकते है (Indian Railway)
आज के समय में भारत में लगभग हर चीज डिजिटल हो चुकी है। जिसमे सरकार ने दस्तावेजों का स्टोर करने के लिए डिजिलॉकर को जारी किया था। डिजिलॉकर में आप अपने डॉक्युमनेट्स सेफ रख सकते है। यानी अगर आप ट्रेन के सफर में साथ में अपना आईडी कार्ड नहीं ले गए है। तो फिर आप डिजिलॉकर ओपन करके उसमे मौजूद दस्तावेज दिखाकर अपनी पहचान साबित कर सकते है।
दोबारा डाउनलोड कर सकते है ई टिकट (Indian Railway)
अगर आपने अपनी टिकट खुद के आईआरटीसी अकाउंट से बुक की है। तो फिर आपका काम और भी आसान हो जाएगा। आप तुरंत ही आईआरटीसी की रेल कांटेक्ट ऐप को ओपन करके दोबारा से डाउनलोड कर सकते है। और फिर टीटीई को दिखा सकते है।
भूल से भी न ले जाए ट्रेन में ये सामान (Indian Railway)
वही आपको बता दे , रेल यात्रा के दौरान स्टॉप ,गैस सिलिंडर ,किसी तरह ज्वलनशील केमिकल , पटाखे ,तेज़ाब ,बदबूदार वस्तुएं ,चमड़ा या गीली खाल ,पैकजों में लाये जाने वाले तेल , ग्रीस ,घी ,ऐसी वस्तुएं जिनके टूटने या टपकने से वस्तुएं या यात्रियों को परेशानी हो सकती है।रेल यात्रा के दौरान प्रतिबंध वस्तुएं ले जाना अपराध है। यदि आप इन प्रतिबंधित वस्तुओं में से किसी तरह की वस्तु यात्रा के दौरान साथ लेकर जा रहे है । तो आप पर रेलवे एक्ट की धारा 164 के तहत कार्यवाही की जा सकती है।
क्या प्लेटफार्म टिकट से हो सकती है ट्रेन यात्रा (Indian Railway)
रेलवे नियमो के मुताबिक,अगर आपके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं है। और आप ट्रेन से कही यात्रा करना चाहते है।तो आप प्लेटफार्म टिकट कर ट्रेन में चढ़ सकते है और उसके बाद आसानी से टिकट चेकर के पास टिकट ले जा सकते है। यह नियम रेलवे का है। इसके लिए आप प्लेटफार्म टिकट ले लें और तुरंत TTE से संपर्क कर लें।
ट्रेन में लें जा सकते है ये समान (Indian Railway)
रेलवे के नियमो के मुताबिक,पैसेंजर ट्रेन के सफर के दौरान 40 से 70 किलोग्राम तक ही सामान लेकर जा सकते है। अगर कोई इससे अधिक सामान लेकर जाता है तो उसे अलग से किराया देना होता है। लेकिन अगर आप बिना किराए के ये सभी समान लेकर जाते ही तो आपको फाइन तक भरना पड़ सकता है।