Indian Railway: ट्रेन में सफर के दौरान हो रही है दिक़्क़त, तो इस ऐप से करे हर परेशानी को छू-मंतर
Indian Railway: भारत देश में ट्रेन एकमात्र ऐसा जनसधान है जिसको गरीब अमीर सभी इस्तेमाल करते है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई सारे ऐप के साथ साथ कई सारे नियम भी बनाये है। जिससे लोगो को काफी हद तक मदद मिली है।अक्सर लोगो को ट्रेन में सफर के दौरान कई तरह की दिक्क्तें होती है लेकिन आपको इस ऐप की जानकारी न होने की वजह से रेलवे तक उनकी शिकायत नहीं पहुंच पाती। हम आपको ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप अपनी कंप्लेंट सीधा रेलवे के अधिकारी तक पंहुचा सके। आइए जाने -
सिर्फ कुछ ही देर में मिलेगा समस्या का हल (Indian Railway)
रेलवे के द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए इस ऐप को बनाया गया है। इस ऐप की मदद से आप अपनी सारी समस्या को रेलवे की अधिकारी तक पहुंचा सकेंगे। इस ऐप के जरिए आप यात्रा करते करते शिकायत दर्ज कर सकते है। ये ऐप 24 घंटो तक काम करता है। सिर्फ 40 मिनट के अंदर यात्रियों की किसी भी समस्या का हल कर सकता है।
RAILMADAD ऐप से होगा हर समस्या का समाधान (Indian Railway)
रेलवे की और से दी गयी जानकारी में बताया जा रहा है की यहा पर यात्रियों को RAILMADD की ऐप से सुविधा दी जा रही है। इस ऐप से ट्रेन में बुजुर्ग यात्रियों को ऊपर वाली बर्थ की बजाय निचे वाली बर्थ दी जाती है ,बुजुर्गो की दवाई ,बच्चे को दूध, साफ़- सफाई , पानी को मुहैया कराने समेत कई तरह की समस्या को हल किया जाता है। Railmadd की ऐप से ट्रेन कब आने वाली है ये भी देख सकेंगे। ये ऐप हर तरह से आपकी सेवा के लिए ही बनाया गया है।
इस ऐप को मोबाइल या वेब पर इस्तेमाल कर सकते है। यात्रियों की शिकायत को तुरंत हल किया जाता है। अगर आप ट्रेन में यात्रा करते हो तो इस ऐप को इनस्टॉल कर ले।
ऐसी, फैन, लाइट या स्विच को लेकर भी कर सकते है कंप्लेंट (Indian Railway)
आप चाहे तो ऐसी को कम या ज्यादा , लाइट को बंद या फिर स्विच को चेंज करने से लेकर शिकायत दर्ज कर सकते है। इसके साथ ही चार्जिंग पॉइंट से सम्बंधित चीजों से रेल ऐप से मदद ले सकते है।अगर बाथरूम में पानी नहीं आ रहा तो आप इस ऐप के जरिये उसकी शिकायत दर्ज कर सकते है।