Advertisement

Indian Railway: ट्रेन से शादी या ट्रिप पर जा रहे है पूरे परिवार के साथ, तो ऐसे करवाएं पूरा कोच बुक

Indian Railway: आप चाहे तो टिकट काउंटर से या फिर ऑनलाइन तरीको से टिकट बुक कर यात्रा कर सकते है। ट्रेन में कई तरह की सुविधाएं भी मिलती है , जिससे सफर और आरामदायक हो जाता है।
Indian Railway: ट्रेन से शादी या ट्रिप पर जा रहे है पूरे परिवार के साथ, तो ऐसे करवाएं पूरा कोच बुक
Photo by:  Pexels

Indian Railway: भारतीय रेलवे एकमात्र ऐसा साधन है जिसको रोजाना पैसेंजर इस्तेमाल करते है। रेलवे पैसेंजर को खास सुविधा प्रधान करती है।वहीं जब भी हमें भारतीय रेलवे से सफर करना होता है तो उसके लिए टिकट बुक करनी होती है। आप चाहे तो टिकट काउंटर से या फिर ऑनलाइन तरीको से टिकट बुक कर यात्रा कर सकते है। ट्रेन में कई तरह की सुविधाएं भी मिलती है , जिससे सफर और आरामदायक हो जाता है।वहीं आपको बता दें , आपने ट्रेन में एक या दो या दो से ज्यादा सीट बुक की होगी लेकिन आपको पता है अगर आपको जरूरत है पूरे ट्रेन की कोच की बुक की तो आप इन तरीको से बुक कर सकते है।  आइए जाने कैसे करें कोच की बुकिंग ......

कितना आएगा खर्च 

अगर आप ट्रेन से परिवार के साथ किसी शादी समारोह या किसी ट्रिप पर जा रहे है तो आप ट्रेन के कोच की बुकिंग भी कर सकते है।  ट्रेन के कोच की बुकिंग करने से आपका पूरा परिवार एक ही साथ एक ही कोच में आराम से जा सकता है।  ट्रेन के कोच को बुक करने का खर्चा कम से कम 50  हजार रूपये आएगा। वहीं अगर आप चाहते है सिर्फ एक कोच नहीं पूरे ट्रेन की बुकिंग करना तो इसका खर्च आएगा 9  लाख रुपये।    

यहां से कर सकते है बुकिंग 

अगर आप ट्रेन का पूरा कोच या ट्रेन का एक कोच भी बुकिंग करना चाहते है तो आप आराम से कर सकते है।  इसके लिए आपको रेलवे की आधारिक वेबसाइट पर ftrirctccoin पर जाकर बुकिंग करना होगा।  वहीं इसके साथ आप ३० दिन से लेकर 6  महीने पहले तक का कोच बुक कर सकते है।  

ऐसे कर सकते है ट्रेन की बुकिंग 

  1. अगर आप ट्रेन का कोच बुक करना चाहते है तो आपको पहले रेलवे की आधारिक साइट पर जाकर बुक करना होगा , फिर इसके बाद आपको वहा न्यू यूज़र पर क्लिक कर लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।  
  2. फिर लॉगिन करने के बाद , आपको यात्रियों की संख्या , डेट और टाइम की जानकारी देनी होगी। 
  3. फिर इसके बाद आपको रेफरेन्स नंबर मिलता है और साथ ही आपको पूरे पैसे भी बता दिए जाते है की कितना आने वाला है खर्च फिर आपको ६ दिन के अंदर देना ये साडी प्रक्रिया करनी होगी।
  4. जैसे ही आप पूरी पेमेंट कर देते है , वैसे ही आपको बुकिंग रेलवे की तरफ से कन्फर्म कर दी जाती है।
  5. वहीं इसके साथ ही आपको यहां कुछ जरुरी अमाउंट भी देना होगा , जो आपको यात्रा के बाद वापस मिल जाएगा।    
Advertisement

Related articles

Advertisement