Advertisement

Indian Railway: भीड़ की वजह से नहीं लें पा रहे स्टेशन से टिकट, तो घर बैठे इस ऑनलाइन ऐप से करें बुक

Indian Railway: ट्रैन की टिकट ना मिलने की टेंशन लोगो का जीना हराम कर देती है।कई बार लोग सोचते है की ट्रैन की टिकट स्टेशन पर लें लें पर लम्बी लाइन की कतार देख कर टिकट मिलना संभव नहीं हो पाता।
Indian Railway: भीड़ की वजह से नहीं लें पा रहे स्टेशन से टिकट, तो घर बैठे इस ऑनलाइन ऐप से करें बुक

Indian Railway: आज के समय में सही टाइम पर रेलवे टिकट मिलना बहुत बड़ी बात है।अधिकतर लोग ट्रैन से ही सफर करते है इसी वजह से ट्रैन टिकट मिलने में विलम्भ हो जाता है।ट्रैन की टिकट ना मिलने की टेंशन लोगो का जीना हराम कर देती है।कई बार लोग सोचते है  की ट्रैन की टिकट स्टेशन पर लें लें पर लम्बी लाइन की कतार देख कर टिकट मिलना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से टिकट ले कर कहीं भी घूम सकते है।  

रेलवे मंत्रालय ने दी जानकारी 

रेलवे मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है अब यात्रियों को लम्बी लाइन में खड़े होने की कोई जरूरत नहीं। बिना किसी परेशानी के UTS ऐप से जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट आसानी से बुक कर सकते है। ये ऐप आज के दौर में ट्रैन यात्रियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस ऐप से कहीं भी किसी भी कोने में बैठकर आसानी से रेलवे टिकट बुक कर सकते है। इस ऐप को हर कोई इस्तेमाल कर सकता है। बस फोन में नेट होना चाहिए फिर कोई भी कर सकता है टिकट। 

UTS ऐप को ऐसे करें इस्तेमाल 

1. इसमें सबसे पहले UTS ऐप को download करके फोन में GPS ऑन करना होगा। 

2. इसके बाद आपको अपना नाम , मोबाइल नंबर और पर्सनल डिटेल्स भरना होगा। 

3. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आपको एक OTP आएगा ,उसको भी फइलल कर दे।

4. UTS  On  मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन के बाद आप जहा से टिकट बुक करनी है उस स्टेशन को फील करें   

5. इसके बाद टिकट की संख्या जानकारी दर्ज करें 

6. इसके बाद ऑनलाइन पैमेंट करने के बाद टिकट बुक हो जायेगा।   

एक बार में कर सकते है चार टिकट बुक 

इस टिकट पर भी यात्रियों को PNR की जरूरत पड़ेगी।एक PNR पर यात्री चार टिकट बुक कर सकते है। कौन से  स्टेशन पर चढ़ना है और कौन से स्टेशन पर उतरना है ये सारी तमाम जानकारी जीपीसी सन्देश टिकट बुक करने के बाद आएगा। टिकट का भुगतान क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , पेटीएम से कर सकेंगे।     


Advertisement

Related articles

Advertisement