Advertisement

Indian Railway: अगर आप ट्रेन में नहीं कर रही सुरक्षित महसूस, इन तरीकों से झट से करें कंप्लेंट

Indian Railway: अगर ट्रेन में आपको सुरक्षित महसूस न लगे या कुछ अटपटा सा लगे तो आप तुरंत यहां शिकायत कर सकते है।वही आपको बता दे, इसके लिए आपको कहीं जानें की जरूरत नहीं है आप अपनी सीट पर बैठे बैठे ऑनलाइन य कॉल मैसेज में जरिए कंप्लेंट कर सकते है।
Indian Railway: अगर आप ट्रेन में नहीं कर रही सुरक्षित महसूस, इन तरीकों से झट से करें कंप्लेंट
Photo by:  Pexels

Indian Railway: ट्रेन में रोजाना लाखों लोग सफर करते है। रेलवे ने अपने पैसेंजर्स को बहुत सारी सुविधा दें रखी है।लेकिन बहुत से यात्री को नहीं पता होता इन सुविधाओं के बारे में। ट्रेन में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर भी कई नए कानून बने है। अगर ट्रेन में आपको सुरक्षित महसूस न लगे या कुछ अटपटा सा लगे तो आप तुरंत यहां शिकायत कर सकते है।वही आपको बता दे, इसके लिए आपको कहीं जानें की जरूरत नहीं है आप अपनी सीट पर बैठे बैठे ऑनलाइन य कॉल मैसेज में जरिए कंप्लेंट कर सकते है। बिना डरे अगर आप ट्रेन में सफर करना चाहते है तो अपने फ़ोन में ये नंबर और वेबसाइट का नाम सेव कर ले। इसके बाद ट्रेन में सफर बहुत ही सुहावना जाएगा। आइए जानते है इसके बारे में सबकुछ....

इन नंबर और वेबसाइट पर करें कॉल (Indian Railway)

अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे है तो आपको डरने की जरूरत नहीं।आपको थोड़ी भी असहजता महसूस हो या किसी से कोई परेशानी हो तो आप १८२ नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकती है।  वही इसके अलावा आप संस्करण छाते है तो आप SMS के जरिए भी इस नंबर पर 9717680982  पर कंप्लेंट कार सकते है। आप चाहे तो railmada.indiarailway.in  वेबसाइट पर जाकर भी कंप्लेंट कर सकती है। इन तरीकों से आप अपनी परेशानी का हल कर सकती है।महिला शिकयतकर्ता की शिकायत जल्दी ही अधिकारी सुनते है।  

रेलवे की इस एप से ऐसे करें मदद (Indian Railway)

  1. सबसे पहले आप फ़ोन में रेल मदद ऐप डाउनलोड करें। ये ऐप आपको गूगल प्लेस्टोरे और एप्पल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।  फिर आप ऐप ओपन करके कंप्लेंट सेक्शन को खोले। 
  2. फिर यहां आप जिस भी केटेगरी में कंप्लेंट करना चाहते है वो ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  3. फिर इसके निचे आ रही सब केटेगरी में यही सेलेक्ट करें।
  4. फिर इसके बाद स्क्रीन पर आ रहे इंस्ट्रक्शन फॉलो करे और मांगी गई जानकारी दे। 
  5. वही आपको बता दे, इन सब ऐप ,नंबर या फिर वेबसाइट पर हम किसी भी तरह की कंप्लेंट कर सकते है। आपको ट्रेन में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो इनपर आप कॉल करके अपनी परेशानी का समाधान कर सकते है।  
Advertisement

Related articles

Advertisement