Indian Railway: नहीं हो रहा दिवाली ,छठ पूजा पर जाने के लिए कंफर्म टिकट, तो इन तरीकों से चुटकियों में मिलेगी आपको सीट
Indian Railway: जैसे जैसे त्यौहार का समय नजदीक आ रहा है ट्रेन में कन्फर्म टिकट की जद्दोजहद बढ़ती जा रही है।कुछ लोगो ने तो कई महीनो पहले ही अपना टिकट करवा जिससे उनका टिकट कन्फर्म हो चूका है। लेकिन जिसने किसी कारणवश नहीं करवाया टिकट उनको बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं भारत में कई हिस्सों में खासतौर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में छठ पूजा को दिवाली से भी ज्यादा बड़े स्तर पर मनाया जाता है।
जो लोग घर से बाहर रह रहे होते है छठ पूजा मानाने के लिए सभी अपने घर पहुंचते है। लेकिन ट्रेन की टिकट न मिल पाना उनको मायूस कर देता है। ऐसे में आपको अगर कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रही है तो इन तरीकों से आप करवा सकते है टिकट। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से ....
कन्फर्म टिकट के लिए कर सकते है इस स्कीम का इस्तेमाल (Indian Railway)
ट्रेन में वेटिंग टिकट को कम करने के लिए भारतीय रेलवे ने अल्ट्रानेट ट्रेन में एकमेन्डेशन स्कीम चालू की है। साल 2015 में भारतीय रेलवे ने अलटरनेट ट्रेन ऑकडशन स्कीम यानी ATAS शुरू की थी। इस स्कीम को विकल्प स्कीम भी कहा जा जाता है। ट्रेन में बुकिंग करते वक्त ही आपको विकल्प स्कीम का ऑप्शन मिल जाता है। इसके तहत आप बुकिंग करते वक्त अन्य ट्रेनों में बुकिंग का ऑप्शन भी चुन सकते है।
इस स्कीम में आप कुल 7 ट्रेन चुन सकते है।अगर आपकी ट्रेन की टिकेट समय पर कन्फर्म नहीं होती है। तो फिर आपके द्वारा चुनी गयी विकल्प स्कीम की ट्रेन में खाली सीटों पर होने पर आपको वहा सीट आल्लोट कर दी जाती है। हालांकि यह जरुरी नहीं है की आपको 100 % की कन्फर्म टिकट मिल जायेगी। लेकिन इससे आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावन जरूर बढ़ जाती है।
तत्काल के विकल्प को भी आजमा सकते है (Indian Railway)
भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियो को जब सामान्य बुकिंग पर कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है। तो ऐसे लोग तत्काल टिकट का इस्तेमाल करके अपनी टिकेट को कन्फर्म कर सकते है, यहां आपको टिकट बुक करने का मौका मिलता है। यात्रा से 24 घंटे पहले तत्काला का ऑप्शन मिलता है। विकल्प स्कीम की तरफ यहां भी 100 % गारंटी नहीं होती है की आपको कन्फर्म टिकट मिल ही जायेगी। लेकिन यहाँ बहुत ही प्रोबॉलिटी होती है की यहाँ आप कन्फर्म टिकट बुक कर सके क्योकि यहां तत्काल में यात्रियो के लिए कन्फर्म टिकट का कोटा होता है।