Advertisement

Indian Railway: दिवाली पर घर जानें के लिए नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट, तो IRCTC के इस ऑप्शन से तुरंत मिल जाएंगी सीट

Indian Railway: ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए कुछ इजी ट्रिक्स भी होते है। वहीं आमतौर पर यूजर्स को इसकी जानकारी नहीं होती है। ऐसे में टिकट होते हुए भी कन्फर्म टिकट बुक नहीं कर सकते है।
Indian Railway: दिवाली पर घर जानें के लिए नहीं मिल रहा कन्फर्म टिकट, तो IRCTC के इस ऑप्शन से तुरंत मिल जाएंगी सीट
Photo by:  Google

Indian Railway: दिवाली त्यौहार का सीजन शुरू होने वाला है।ऐसे में देशभर से कई लोग अपने -अपने घर जाने के लिए भारतीय रेलवे पर निर्भर रहते है। ऐसे में त्यौहार पर आमतौर पर लोगो की आवाजाही कई गुना बढ़ जाती है।  वहीं लोगो को कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है।  लेकिन वहीं आप अगर थोड़ा सावधानी से टिकट बुक करते है तो टिकट कन्फर्म होने का निश्चित रूप से हो सकता है।  दरअसल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए कुछ इजी ट्रिक्स भी होते है।  वहीं आमतौर पर यूजर्स को इसकी जानकारी नहीं होती है। ऐसे में टिकट होते हुए भी कन्फर्म टिकट बुक नहीं कर सकते है। इंडियन रेलवे अपने पैसेंजर्स को इन सभी परेशानी से बचने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लेकर आई है। जिससे आप आसानी से टिकट बुक हो जाएगा। आइए जानते इस खबर को विस्तार में ....

क्या है VIKALP स्कीम (Indian Railway)

ट्रेन टिकट बुक करने के लिए रेलवे पैसेंजर्स के लिए 2015 में इस विकल्प स्कीम को शुरू कर सकते है। इस स्कीम में पैसेंजर्स ऑनलाइन वेटिंग टिकट के दौरान कन्फर्म टिकट पाने के लिए दूसरे ट्रेन का भी विकल्प चुन सकते है। ऐसा करने से उनके कन्फर्म टिकट पाने के चान्सेस बढ़ जाते है।वहीं इस स्कीम को अलटरनेट ट्रेन एकॉमेडशन स्कीम भी कहा जाता है।  इससे रेलवे अपने ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर का टिकट बुक कन्फर्म कराती है। 

कैसे मिलता है कन्फर्म टिकट (Indian Railway)

IRCTC विकल्प टिकट बुकिंग स्कीम के कारण फेस्टिव सीजन और अन्य मोके पर ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की सम्भावन काफी बढ़ जाती है।  हालांकि VIKALP का मतलब ये है है आपको कन्फर्म टिकट मिल ही जाएंगी। वहीं रेलवे के इस स्कीम के तहत अपने पैसेंजर के लिए कन्फर्म टिकट का पूरा प्रयास करती है।  

VIKALP स्कीम कैसे करें इस्तेमाल (Indian Railway)

IRCTC के विकल्प स्कीम का इस्तेमाल करने के लिए आईआरटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करते समय आप अपनी ट्रैन में सीटों के उपलब्धता का स्टेटस चेक कर लें। वहीं अगर ट्रेन में सीट मौजूद नहीं है और मामला वेटिंग लिस्ट का है , तो आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग के दौरान विकल्प का ऑप्शन चुन सकते है। वहीं इसके बाद IRCTC आपसे आपकी पसंद की दूसरी ट्रेनों के बारे में पूछता है , जिसमे आप 7 ट्रेनों को सलेक्ट कर सकते है। वहीं अगर टिकट बुकिंग के दौरान विकल्प ऑप्शन ना आए तो आप booked टिकट हिस्ट्री में जा कर भी विकल्प टिकट का चुनाव कर सकते है। इसके बाद  भारतीय रेलवे आपको आपके चुने अन्य ट्रेनों में आपके लिए कन्फर्म टिकट बुक करने का प्रयास करेगी।    

Advertisement

Related articles

Advertisement