Advertisement

Indian Railway: अगर जल्दीबाजी में भूल गए है ट्रेन में अपना सामान, तो तुरंत करे ये काम....

Indian Railway: कई बार सफर के दौरान बहुत से यात्री अपना निजी सामान ट्रैन में ही छोड़कर चले जाते है। हड़बड़ी में सामान छूट जाने के बाद लोग निराश हो जाते है की अब उनका सामान तो नहीं मिलने वाला लेकिन ऐसा नहीं है अगर सामान का मालिक तुरंत सामान खोने के बाद कार्यवाही करे तो आपका खोया हुआ सामान जल्दी मिल जाएगा।
Indian Railway: अगर जल्दीबाजी में भूल गए है ट्रेन में अपना सामान, तो तुरंत करे ये काम....
Photo by:  Pexels

Indian Railway: रेलवे में रोजाना लगभग 2  करोड़ से ज्यादा लोग यात्रा करते है।कई बार सफर के दौरान बहुत से यात्री अपना निजी सामान ट्रैन में ही छोड़कर चले जाते है। हड़बड़ी में सामान छूट जाने के बाद लोग निराश हो जाते है की अब उनका सामान तो नहीं मिलने वाला लेकिन ऐसा नहीं है अगर सामान का मालिक तुरंत सामान खोने के बाद कार्यवाही करे तो आपका खोया हुआ सामान जल्दी मिल जाएगा। रेलवे अधिकारियों से संपर्क कर के अपने खोए हुए सामान की जानकारी दे , तो खोया हुआ सामान मिलने का कुछ परसेंट चांस और बढ़ जाता है लेकिन अगर आप तुरंत जानकारी दे तभी मिल सकता है आपका सामान , तो चलिए जानते है की कैसे खोया हुआ सामना मिलेगा

कैसे मिलेगा आपका खोया हुआ सामान ? (Indian Railway)

सबसे पहले तो आपको खोए हुए सामान की जानकारी रेलवे अधिकारियों को देनी होगी। साथ ही रेलवे फाॅर्स को भी इसकी सूचना दे , और अगर आपका खोया हुआ सामान न मिले तो आरपीएफ में FIR दर्ज करवाए। इन सब कार्यवाही के बाद रेलवे अधिकारी और आरपीएफ फाॅर्स की जिम्मेदारी है की आपका खोया हुआ सामान लोटा कर वापस दे। अगर अधिकारियो को आपका खोया हुआ सामान मिलता है तो वो उसी स्टेशन पर लौटाएंगे जहा आपने FIR  दर्ज करवाया था।फिर उसके बाद पैसेंजर को बुला कर उसको जरुरी दस्तावेज दिखा कर सामान वापस कर दिया जाता है।  

रेलवे अधिकारियो को हर साल मिलता है लावारिश सामान 

हर साल रेलवे को बड़ी मात्रा में लावारिस सामान मिलता है।ये वो सामान होता जो यात्री जल्दीबाजी में ट्रेन में ही छोड़कर यात्री चले जाते है। इन सामानों की शिकायत दर्ज न होने की वजह से बड़ी मात्रा में अधिकारियों के पास सामना रहता है। रेलवे के पास इस लावारिस सामान को उसके मालिक के पास पहुंचने का कोई जरिया भी नहीं होता जिससे अधिकारी उनके घर तक सही सलामत पंहुचा सके।  

Advertisement

Related articles

Advertisement