Indian Railway: अगर अभी तक नहीं करवाया दिवाली-छठ में जानें के लिए टिकट, तो तुरंत कर दें इस ट्रेन की बुकिंग, मिल जाएगी कन्फर्म Ticket
Indian Railway: भारत देश में जल्द ही दो बड़े उत्सव मनाया जाएगा।कल यानी 31 अक्टूबर को दिवाली मनाया जा रहा है और छठ पूजा 7 को मनाया जाएगा। बहुत से लोग अपने घर से दूर रहते है।जब इन त्योहारों का समय आता है तो बहुत से लोगों का टिकट बुक नहीं हो पाती और निराश हो जाते है। लेकिन अब आप बस कुछ घंटो में आप अपने घर बिहार जा सकते है।क्योकि अब वंदे भारत के जरिए आप आसानी से अपने घर बिहार पहुंच जायेगे।दिवाली और छठ पूजा में बस कुछ दिन ही शेष बचे है। कई लोगों ने त्यौहार के समय घर जाने के लिए पहले से ही टिकट बुक करी थी। लेकिन ट्रेन के डब्बो में बहुत ही भीड़ होती है। ऐसे में ट्रेन में जगह मिलना मुश्किल हो जाता है। अब आपको ट्रेन लेने में मुश्किल नहीं होगी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....
बिहार तक जायेगी वंदे भारत (Indian Railway)
भारतीय रेलवे ने बिहार वाले लोगों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे ने लखनऊ से बिहार के छपरा तक के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की है।ये ट्रेन लखनऊ से 2 बजकर 15 मिनट पर चलेगी। वहीं आपको ये बिहार ये छपरा तक 2 बजकर 15 मिनट पर पंहुचा देगी
कितने स्टेशन से गुजरेगी ट्रेन (Indian Railway)
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लखनऊ के सुल्तानपुर, वाराणस ,गाजीपुर , बलिया सुरेमनपुर और फिर छपरा रुकेगी। ये ट्रेन सिर्फ बिहार के लोगों के लिए नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए भी बड़ा तोहफा होने वाला है। ये ट्रेन उत्तर प्रदेश के बलिया ,गाजीपुर के लोगों को भी फायदा देने वाली है। इसके साथ ही लखनऊ से बिहार के छपरा तक चलने वाली ट्रेन हफ्ते में ६ दिन चलेगी। इस ट्रेन से जल्दी टिकट बुक कर सकते है। आईआरटीसी के आधारिक वेबसाइट के मुताबिक इस ट्रेन में अभी कई सीट खाली है।
किराया लगेगा इतना (Indian Railway)
वंदे भारत ट्रेन ज्यादातर 8 कोच वाले होते है। वहीं ये दो श्रेड़ी चेयर कार और एक्सिक्यूटिव कार में आते है। लखनऊ से छपरा जाने वाली चेयर ट्रेन वंदे भारत में होने वाली है। इस ट्रेन में किराया 1780 रूपये होगा। वहीं अगर आप एग्जीक्यूटिव कार वाली वंदे भारत ट्रेन लेते हे तो आपको 3125 रूपये देने होंगे। तो वहीं अगर उसी ट्रेन से वापस जाते है तो ये ट्रेन वापसी 11 बजे निकलती है। वहीं य आपको सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ पंहुचा देगी।