Advertisement

Indian Railway: नवरात्रि व्रत के दौरान करना पड़ रहा है ट्रेन से सफर तो आईआरटीसी लेकर आई है सात्विक भोजन का मेन्यू

Indian Railway: नवरात्रि में कटिहार रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनो पर और ट्रेन में यात्रियों को आसानी से शुद्ध एवं सात्विक भोजन मिल सके इसकी व्यवस्था की जा रही है।
Indian Railway: नवरात्रि व्रत के दौरान करना पड़ रहा है ट्रेन से सफर तो आईआरटीसी लेकर आई है सात्विक भोजन का मेन्यू
Photo by:  Google

Indian Railway: भारत देश में रोजाना बड़ी आबादी यात्री ट्रेन से सफर करते है , भारतीय रेलवे भी अपने पैसेंजर की सुविधा को देखते हुए हजारों ट्रेन संचालित करता है।  वहीं आम दिनों में खाने पीने की समस्या नहीं होती है, लेकिन नवरात्रों के दिनों में यात्रा करने वाले लोगो के सामने में शुद्ध सात्विक भोजन को लेकर काफी परेशानी होती है। वहीं नवरात्रि में कटिहार रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनो पर और ट्रेन में यात्रियों को आसानी से शुद्ध एवं सात्विक भोजन मिल सके इसकी व्यवस्था की जा रही है। नवरात्रि को लेकर जोरो-शोरों से तैयारी में जुटे हुए है। ऐसे में नवरात्री के दौरान ट्रेन से सफर आकर रहे यात्रियों के लिए आईआरटीसी उनके लिए खास मन्यु लेकर आया है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ........

फल समेत कई चीजें है उपलब्ध (Indian Railway)

कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंदर कुमार ने बताया की रेल मंडल अंतरगर्त सभी स्टेशन पर स्टैटिक यूनिट के अलावा वन स्टेशन वन प्रोडक्ट वाले सभी स्टाल पर नवरात्री के मौकों पर यात्रियों के लिए निर्धारित मूल्य पर व्रत से संभंधित फल, जूस , दूध ,पानी जैसे इत्यादि रखने के लिए दिशा निर्धारित किया जा रहा है। 

टोल फ्री नंबर 1323 जारी (Indian Railway)

आगे डीआरएम ने कहा है की अगर ट्रेन में सफर कर रहे है तो ऑनलाइन आप अपने लिए व्रत या उससे जुडी खाने की मांग कर सकते है। इसके लिए पैसेंजर को ऑनलाइन आर्डर करना होगा। और सात्विक थाली उनके सीट पर मुहैया करवाई जायेगी। खाने की थाली , फल ,जूस , दूध ,और पाने का पानी यह सभी पैसेंजर को आर्डर पर उपलब्ध हो जाएगी। E - कैटरिंग सर्विस के टोल फ्री नंबर 1323 के जरिए यात्रा आर्डर कर सकते है। 

IRCTC से भी कर सकते है सात्विक भोजन की बुकिंग (Indian Railway)

  1. आईआरटीसी के के ऐप से उपवास का खाना और स्नैक्स करने के लिए रेलवे की आधारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  2. इसके बाद यहाँ अपने रूट्स के स्टेशन, मन्यु ,और ट्रेन के पीएनआर नंबर को दर्ज करवाए। इसके बाद Select Your Snacks पर क्लिक करें और अपनी नवरात्रि स्पेशल मैन्यू से अपनी पसंद की चीजे कार्ट में ऐड करें लें।
  3. फिर इसके बाद फ़ूड आर्डर करने के लिए चेक आउट पर क्लिक करें। अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ,या नेट बैंकिंग से पेमेंट मोड को सेलेक्ट कर ले। यह पेमेंट के साथ आपका आर्डर कन्फर्म हो जाएगा।
  4. वहीं इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरटीसी की वेबसाइट E - कैटरिंग के हेल्पलाइन नंबर - 1323 या व्हाट्सप्प नंबर - 8750001323 पर क्लिक कर सारी इनफार्मेशन ले सकते है। 
Advertisement

Related articles

Advertisement