Advertisement

Indian Railway: अगर आप अपनी टिकट करना चाहते है किसी और को Transfer तो इसके लिए रेलवे ने जारी किया नया नियम

Indian Railway: कई बार ऐसा होता किसी जरुरी काम से हमें अपना टिकट केंसल करवाना पड़ता है। ऐसे में कई लोगों ने तत्काल में टिकट करवाया होता है।तत्काल के टिकट में आपको केंसिलेशन का रिफंड भी नहीं मिलता है। ऐसी अगर सिचुएशन आती है तो आपको अपना टिकट किसी और को ट्रांसफर कर देना चाहिए। इस तरीके से आपके पैसे भी वेस्ट होने से बच जाएंगे।
Indian Railway: अगर आप अपनी टिकट करना चाहते है किसी और को Transfer तो इसके लिए रेलवे ने जारी किया नया नियम
Photo by:  Google

Indian Railway: रेलवे से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते है। भारत में ज्यादातर लोग फ्लाइट की बजाय ट्रेन से ही सफर करना ज्यादा पसंद करते है। अगर आप कही दुरी पर जा रहे है तो ट्रेन से बेहतर फैसिलिटी कोई नहीं दें सकता है और न ही ज्यादा सुविधाएं मिल सकती  है। अगर लोगों को कही जाना होता है तो वो लोग पहले से ही रिजर्वशन करवा लेते है। ताकि सफर के दौरान टिकट को लेकर किसी भी तरह की यात्रियों को परेशानी न हो।

लेकिन कई बार ऐसा होता किसी जरुरी काम से हमें अपना टिकट केंसल करवाना पड़ता है।  ऐसे में कई लोगों ने तत्काल में टिकट करवाया होता है।तत्काल के टिकट में आपको केंसिलेशन का रिफंड भी नहीं मिलता है।  ऐसी अगर सिचुएशन आती है तो आपको अपना टिकट किसी और को ट्रांसफर कर देना चाहिए। इस तरीके से आपके पैसे भी वेस्ट होने से बच जाएंगे। आइए जानते है क्या है इसका प्रोसेस .......,,,

टिकट ट्रांसफर को लेकर ये है नए नियम (Indian Railway)

अगर अपने टिकट तत्काल में बनाया है और आपको किसी कारणवश उस टिकट पर नहीं जा पा रहे है तो आप उस टिकट को किसी और को ट्रांसफर कर सकते हो।  भारतीय रेलवे ने कन्फर्म टिकट को लेकर बनाएं है कई नियम। अगर आप किसी वजह से ट्रेन से यात्रा नहीं कर पा रहे है तो आप अपनी टिकट किसी और को ट्रांसफर कर सकते है।  क्योकि आप अगर टिकट कैंसिल करवाते है तो आपको तत्काल टिकट का कोई रिफंड नहीं मिलेगा। 

आप किसी को अपनी सीट ट्रांसफर करते है तो आपको किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा , और जो सीट लें रहा है उसको भी रेलवे को किसी भी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा। वहीं आपको बता दें, रेलवे के नियमों के मुताबिक आप अपने फॅमिली में से ही किसी को टिकट ट्रांसफर कर पाएंगे। परिवार में से माता -पिता , भाई - बहन या पति -पत्नी को कर सकते है ट्रांसफर। 

इसके आलावा आप अपने किसी रिश्तेदार को भी टिकेट नहीं कर पाएंगे ट्रांसफर , अपने सिर्फ सरनेम वालो को ही टिकट ट्रांसफर कर सकते है। वो रिश्तेदार भले ही आपके साथ एक ही घर में रहता हो फिर भी आप उसको नहीं कर सकते है। 

टिकट ट्रांसफर करने का सिर्फ इतना होता है समय (Indian Railway)

अगर आप अपने परिवार में से किसी को टिकट ट्रांसफर कर रही है तो इसका भी एक समय होता है , रेलवे द्वारा कन्फर्म टिकट को लेकर भी नियम है। इसके लिए भी एक टाइमिंग लिमिट है। अगर उस सिमित समय तक टिकट ट्रांसफर नहीं करते है तो टाइम लिमिट निकल जायेगी। फिर आप इसको किसी भी कीमत पर ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको सिर्फ 24 घंटे की ही प्रकारिया मिलती है। 

इस तरह होगी टिकट ट्रांसफर (Indian Railway)

अगर आपने अपनी रेलवे की टिकट ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक करवाई है लेकिन आप अपने नाम की टिकट किसी और को ट्रांसफर करना चाहते है तो उसके लिए आपको रेलवे की काउंटर पर जाना होगा।  इसके लिए आपको उस व्यक्ति नाम टिकट ट्रांसफर के लिए पहचान पत्र की फोटो कॉपी को रिजर्वशन काउंटर पर जाकर जमा करनी होगी।  फिर इसके बाद आपका टिकट आसानी से दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर हो जाएगा। 

Advertisement

Related articles

Advertisement