Indian Railway: अगर सफर करते वक्त वंदे भारत में खो गया है आपका सामान, तो रेलवे इस तरह देगा मुआवजा
Indian Railway: भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते है। इंडियन रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है। अपने पैसेंजर्स के लिए भारतीय रेलवे हजारो की संख्या में ट्रेन चलाता है। रेलवे में यात्रा करने के लिए भी भारतीय रेलवे ने कई तरह के नियम बनाये है।इन नियमों का पालन ट्रेन में सफर कर रहे यात्री को करना होता है। जहा कई नियम यात्री के निगरानी के लिए होते है।
वही कई ऐसे नियम होते है जो यात्रियों के लिए मददगार साबित होते है।इन्ही में से एक नियम है सामान खो जाने को लेकर। भारत की रेलवे में से सबसे तेज चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन है। अगर आप भी वन्दे भारत ट्रेन से सफर कर रहे है और इसी बीच आपका सामान खो जाए तो ऐसे में आप भारतीय रेलवे से मुआवजा ले सकते है। आइए जानते है किस तरह लिया जाता है मुआवजा...
इन तरीको से मिलेगा मुआवजा
अगर आप वन्दे भारत ट्रेन से सफर कर रहे है और सफर करने के बीच में ही आपका सामान चोरी हो जाता है या फिर कही खो जाता है तो सबसे पहले आपको इसकी जानकारी ट्रेन में मौजूद अटेन्डनेट , गार्ड या जीआरपी एस्कॉर्ट को देनी चाहिए। उन लोगो को आपको अपने सामान की पूरी जानकारी देनी होती है। इसमें आपको ये भी बताना होता है की इस स्टेशन से आपका सामान चोरी हुआ है।
ताकि रेलवे विभाग उस स्टेशन पर सभी अधिकारियों तक ये बात पंहुचा दे , जिससे आपका सामान मिलने में आसानी हो जायेगी और उसे वापस पाने का प्रोसेस भी शुरू कर सके। वहीं अगर वन्दे भारत में आपका खोया हुआ सामान नहीं मिलता तो इसकी पूरी जिमेदारी भारतीय रेलवे की होगी , सामान खोने का पूरा मुआवजा रेलवे देगा।
इतना मिलेगा मुआवजा
वन्दे भारत में आपका चोरी या खोया हुआ सामान नहीं मिलता तो भारतीय रेलवे आपके सामान की गड़ना करते है यानी आपके चोरी हुए सामान की कीमत लगते है जिससे आपको उस हिस्सब से मुआवजा दिया जा सके। सामान्य तौर पर रेलवे 100 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मुआवजा उन्ही लोगो को मिलता है जिन्होंने लगेज फीस देकर सामान्य बुक करवाया हो।