Indian Railway: रेलवे की टिकट बुक करते वक्त अगर गलत हो जाए नाम या जेंडर तो क्या ठीक कर सकते है आप ?
Indian Railway: रेलवे ने अपने पैसेंजर को बहुत सारी सुविधाएं दे राखी है।वही इंस्टरनेट के भी आ जाने से बहुत से काम आसान हो गए है। पहले रेलवे की टिकट के लिए पहले बहुत लंबी लाइन लगनी पड़ती थी। ट्रेन के टिकट के प्रोसेस में भी बहुत समय लगता था। वही अब स्मार्टफोन के आ जाने के बाद ट्रेन की टिकट करना अब बहुत ही आसान हो गया है , अब खुद से ही ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है।वही अगर टिकट बुक करने के दौरान अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो ऐसे कर सकते है ठीक। आइए जाने...
टिकट में दिए गए उम्र को कैसे करें ठीक (Indian Railway)
वही अगर आपने ट्रेन की टिकट बुक करते समय नाम, जेंडर गलत भर दिया तो इसे बदला नहीं जा सकता है। उम्र , नाम , जेंडर बदलने का ऑप्शन अभी आईआरटीसी में नहीं दिया गया है। आप रेलवे टिकट के काउंटर पर भी जाकर नहीं कर सकते गलती ठीक। इन चीजों का कोई सुधार नहीं हो सकता है। IRCTC ने ऐसी कोई सुविधा नहीं दी हुई है जिसे आप नाम ,जेंडर ठीक करवा सके।
आईआरटीसी ने क्यों नहीं बदलाव की सुविधा (Indian Railway)
अगर आईआरटीसी बदलाव की सुविधा देता है तो फर्जीवाड़े केस और भी बढ़ सकते है। बिना इस सुविधा के तो ट्रेन टिकट के ठगी के कारनामे कम नहीं हो रह है। कोई भी किसी टिकट के नाम और जेंडर से छेड़कानी करके अपने नाम टिकट करवा सकता है।
इसका क्या है उपाय ?
अगर आपने नाम, जेंडर गलत फील कर दिया है तो इसका सिर्फ एकमात्र यही संधान है की आप टिकट को कैंसिल करवा दीजिये। टिकट आपको दूसरी ही बुक करवानी पड़ेगी।लेकिन अगर आपको ट्रेन की टिकट कैंसिल करने पर सीट चीन जाने का डर है तो आप अपनी सीट बचन के लिए अपने नजदीकी स्टेशन पर जाकर चीज रिजर्वशन सुपरवीज़र से मिले। उन्हें अपनी गलती के बारे में बताये। वहीं अगर चीफ रिजर्वशन सुपरवाइज़ आपकी टिकट पर अपना स्टम्प लगा देता है तो आपकी टिकट मान्य हो जाएगी।