Advertisement

Indian Railway: रेलवे सफर के लिए दें रही है यात्रियों को एकदम मुफ्त में खाना- पानी , जानें क्या है नियम

Indian Railway: भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हर दिन हजारों ट्रेन चलाता है। रेल यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रेलवे कई तरह की सुविधा और सेवाएं भी मुहैया करवाता है।
Indian Railway: रेलवे सफर के लिए दें रही है यात्रियों को एकदम मुफ्त में खाना- पानी , जानें क्या है नियम
Photo by:  Google

Indian Railway: भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते है।भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।  यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हर दिन हजारों ट्रेन चलाता है। रेल यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रेलवे कई तरह की सुविधा और सेवाएं भी मुहैया करवाता है। जिनमे कुछ सुविधाओं के लिए आपको पैसे देने होते है। वहीं आपको रेलवे की कुछ सुविधाओं के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है।आज हम आपको उन्हीं सेवाओं के बारे में बताएंगे,जो रेलवे अपने यात्रियों को मुहैया करवाता है।  आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .......

फ्री में मिलते है बिस्तर (Indian Railway)

भारीतय रेलवे फर्स्ट केटेगरी ऐसी ,दो टियर और थ्री टियर सहित सभी केटेगरी में एक कम्बल , एक तकिया ,दो बेडशीट ,और एक फेस टॉवल भी देती है। हालाकि आपको गरीब  एक्सप्रेस में बेडरोल के लिए 25 रूपये देने होंगे। अगर आपको बेडरोल नहीं मिलता है , तो आप शिकायत कर सकते है  शिकायत के तुरंत बाद आपको बेडरोल मिल जाएगा। 

खाना भी मिलता है फ्री (Indian Railway)

सुपरफास्ट ट्रेन जैसे शताब्दी , राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेन में अगर आप सफर करते है तो आपको यात्रा के वक्त फ्री में खाना मिलेगा। बस शर्त है की ट्रेन दो घंटे की देरी दें चल रही हो। रेलवे आपके नुकसान की भरपाई के लिए ऐसा करता है। खास बात ये ही की आप खाने का मेन्यू भी अपने हिसाब से चुन सकते है। वहीं इसके अलावा,इन ट्रेनों में फ़ूड वेंडर आपको बिल देने से मना करते है तो आप फ्री में खाना खा सकते है। 

मेडिकल सुविधा भी मिलती है (Indian Railway)

ट्रेन में सफर के दौरान  अगर आप बीमार महसूस करते है या फिर कुछ अजीब लग रहा है तो आप फ्रंट लाइन कर्मचारी , टिकट कलेक्टर , ट्रेन अधियक्ष आधी से मेडिकल मांग सकते है। यह आपको हेल्थ सुविधा मुहैया करवाएगी। आपको इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा।

किसी भी परेशानी से यहां कर सकते है शिकायत (Indian Railway)

रेलवे स्टेशन पर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से अपनी शिकायत कर सकते है। इसके आलावा pgportal.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कर सकते है। वहीं , हेल्पलाइन नंबर 9717630982 और 011 23386203 पर भी आप समपर्क कर सकते है।  आप 139 पर भी कॉल कर शिकायत का सकते है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement