Indian Railway: क्या लोकल ट्रेन की टिकट में भी मिलता है Insurance क्लेम! IRCTC ने यात्रियों को दिए जबरदस्त फायदे
Indian Railway: भारतीय रेलवे में सफर करना काफी सुविधा युक्त और सहूलियत भरा होता है। रेलवे दुनिया की चौथी बड़ी रेल व्यवस्था है। भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते है , जिसके लिए भारतीय रेलवे को रोजाना कई हजार ट्रेन चलानी पड़ती है। वहीं फ्लाइट के मुकाबले ट्रेन की टिकट काफी कम होती है , जिससे गरीब, अमीर दोनों लोग ही ट्रेन के सफर का मजा लें सकें है। वहीं ज्यादातर लोग ट्रेन में रिजर्वशन करवा कर सफर करते है। क्योकि आरक्षित कोचों में ज्यादा भीड़ नहीं रहती है।इसलिए लोग रिजर्वेशन करवा कर सफर करते है। वहीं आपको रिजर्वेशन के दौरान इन्शुरन्स क्लेम भी मिलता है। यानी अगर कोई ट्रेन में हादसा होता है तो रेलवे उसका खामियाजा भुगता है। वहीं बहुत लोगो के मन में सवाल है की क्या लोकल ट्रेन की टिकट में भी इन्शुरन्स क्लेम मिलता है? आइए जानते है ....
क्या होता है लोकल ट्रेन की टिकट में इन्शुरन्स (Indian Railway)
वहीं आपको बता दें, भारतीय रेलवे सिर्फ ऑनलाइन टिकट में ही आपको इन्शुरन्स क्लेम की सुविधा देती है , और वह सुविधा भी वैकल्पिक सुविधा होती है।वहीं अगर लोकल ट्रेनों की बात की जाएं तो उन ट्रेनों में आपको सुविधा नहीं मिलती है। यानी अगर लोकल ट्रेन में कोई हादसा होता है तो उसमे सफर कर रहे यात्रियों को रेलवे की और से इन्शुरन्स की सुविधा नहीं दी जाती है। लेकिन हादसों के दौरान सरकार घायल या जिसकी मौत हो गई हो उन यात्री को मुआवजा जरूर देती है । और न ही लोकल ट्रेन की टिकट में आपका एक भी पैसा कटता है।
ऑनलाइन रिजर्वेशन में मिलते है ये अनसुने फायदे (Indian Railway)
भारतीय रेलवे की इन्शुरन्स की सुविधा उन यात्री को मिलती है जिन्होंने ट्रेन का टिकट ऑनलाइन करवाया हो।यह सुविधा आपको ऐसी और स्लीपर दोनों ही कोचों में मिलती है। वहीं इसके लिए जा आप IRCTC की आईडी से टिकट बुक करते है या किसी से टिकट बुक करवाते है , तो वहा आपको इन्शुरन्स का विकल्प मिलता है। जिसपर यस करने से आपको इन्शुरन्स क्लेम मिल जाता है। इसलिए आपको सिर्फ 0.45 पैसे चुकाने होते है।अगर आप नो ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपको नहीं मिलता क्लेम का फायदा।