Indian Railway Jobs : इंडियन रेलवे में 14,298 पदों पर बड़ी भर्ती ! 90 हज़ार से ज्यादा की होगी सैलरी ! इस दिन से शुरू हो रहें आवेदन
इंडियन रेलवे टेक्नीशियन के कई पदों पर बंपर भर्ती करने जा रही है। आवेदन 2 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक चलेगा। रेलवे में जॉब पक्की होने के बाद आपकी सैलरी आपके पद के अनुसार होगी। ज्यादा जानकारी के लिए इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
अगर आप सरकारी नौकरी के साथ घूमने टहलने के शौकीन हैं। तो आपके लिए इंडियन रेलवे से बेहतर कोई और जॉब नही हैं। यहां नौकरी के साथ देश के किसी भी कोने में घूमना-टहलना बिल्कुल फ्री होता है। यानि आप इंडियन रेलवे से फ्री में सफर कर किसी भी जगह जा सकते हैं। इंडियन रेलवे की नौकरी सभी के लिए सबसे मज़ेदार वाली नौकरी होती है। यहां आपको कई और सुविधाएं मिलती हैं। ऐसे में अगर आप रेलवे की वैकेंसी का इंतजार कर रहे थे। तो आपका यह इंतजार खत्म होने वाला है। इंडियन रेलवे एक साथ बड़ी भर्ती करने जा रहा है। आवेदन प्रक्रिया इस दिन से शुरू हो रही हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया स्टेप टू स्टेप बताते हैं।
इंडियन रेलवे में 14,298 पदों पर बंपर भर्ती
बता दें कि आरआरबी ने रेलवे भर्ती बोर्ड में टेक्नीशियन भर्ती के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं।
जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया है। उन्हें दोबारा आवेदन की कोई ज़रूरत नहीं।
जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती पहले भी आ चुकी हैं। 9 मार्च से 2024 से लेकर 8 अप्रैल के बीच आवेदन प्रक्रिया चली थी। उस दौरान 9144 पदों पर भर्ती होनी थी। लेकिन कुछ दिन बाद भर्ती बोर्ड ने 5154 पदों की बढ़ोतरी की थी। ऐसे में कुल 14298 पदों पर यह भर्ती होगी।
कहां से कैसे करे आवेदन
रेलवे में निकले इन पदों पर आवेदन के लिए आपको रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट Indianrailways.gov.in पर विजिट करना होगा। फिर पेज पर दिए गए recruitment सेक्शन पर क्लिक करना होगा। जोन के आगे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवदेन करें।
आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। उसके बाद आपको अपना फीस जमा करना होगा। फीस जमा करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो गया है। आपको इस बात का ध्यान देना जरूरी है कि अगर आपने पहले से आवेदन कर रखा है। तो फिर से आवेदन की ज़रूरत नही है।
कब से शुरू होंगे आवेदन और क्या है आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन 2 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक चलेंगे। इस बीच में आपको अपना आवेदन करना है। आपकी उम्र 18 से 36 साल के बीच होनी चाहिए। यह उम्र 1 जुलाई 2024 से जोड़ी जाएगी। आरक्षित वर्ग के लोगों को उम्र में छूट दी जाएगी।
इन भर्तीयों में आवदेन की फीस
आवेदन के लिए उम्मीदवार को 500 रुपए की फीस का भुगतान करना होगा। जिसमें 400 रुपए सीबीटी टेस्ट के बाद वापस कर दिए जाएंगे। आरक्षित श्रेणी के कैंडीडेट्स को 250 रुपए की फीस देनी होगी। यह फीस भी सीबीटी टेस्ट के बाद वापस कर दी जाएगी।
इन पदों के लिए क्या है शैक्षिक योग्यता
टेक्नीशियन ग्रेड 1 के लिए आवदेन कर रहे हैं। तो आपके पास बीई,बीटेक और बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
टेक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए 10वीं पास और आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
कितनी होगी सैलरी क्या है चयन की प्रक्रिया
आपका चयन सीबीटी एग्जाम,डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा। जॉब लगने के बाद आपकी सैलरी आपके पद के अनुसार 19,900 से लेकर 92,300 के बीच होगी।
इंडियन रेलवे ऑफिशियल वेबसाइट लिंक :
www.indianrailways.co.in