Advertisement

Indian Railway: सिर्फ 10 रुपये में अब कर सकते है ट्रेन से सफर , जानें क्या है रेलवे के नियम

Indian Railway: रेलवे के प्लेटफार्म पर भी जाने का टिकट होता है। अगर आप अपने घर पर आए किसी मेहमान को छोड़ने वाले लोगो को प्लेटफार्म टिकेट खरीदना होता है।ऐसा ना करने पर आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।
Indian Railway: सिर्फ 10 रुपये में अब कर सकते है ट्रेन से सफर , जानें क्या है रेलवे के नियम
Photo by:  Goggle

Indian Railway: भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों यात्री सफर कर सकते है।रेलवे नियमों के तहत किसी को भी बिना टिकट के यात्रा करने की इजाजत नहीं है।ऐसा करने पर रेलवे के नियमों के अनुसार , लग सकता है भारी जुर्माना। यहां तक की रेलवे के प्लेटफार्म पर भी जाने का टिकट होता है। अगर आप अपने घर पर आए किसी मेहमान को छोड़ने वाले लोगो को प्लेटफार्म टिकेट खरीदना होता है।ऐसा ना करने पर आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है।वही अधिकतर  लोगो के मन में ये सवाल आता है की हम इस प्लेटफार्म टिकट से भी कर सकते है यात्रा। आइये जानते है क्या हम सही में कर सकते है यात्रा ......

यात्रा करने के बने है कुछ नियम (Indian Railway)

रेलवे यात्रा करने के कई नियम बने है जिसका पालन हर यात्री को करना है जरुरी।ऐसा ही कुछ नियम प्लेटफार्म टिकेट को लेकर भी है।अगर कोई यात्री जल्दीबाजी में है और उसने रिजर्व्ड टिकट नहीं लिया और उसके पास प्लेटफार्म टिकट है तो आप ट्रेन से सफर कर सकते है।भारतीय रेलवे के नियम से तय किया गया है की आप प्लेटफार्म की टिकट से कर सकते है ट्रेन में आरामदायक सफर।वही इसके लिए आपको टीटीई से मिलकर टिकट कटवाना होगा। अगर ट्रेन में सीट खाली है तो टीटीई आपसे 250 रुपये फाइन लेकर फिर आपसे ट्रेन के सीट का किराया लगेगा।

वेटिंग टिकट नहीं है मान्य (Indian Railway)

कई बार ऐसा होता है की कन्फर्म टिकेट न मिलने के बाद लोग ट्रेन में वेटिंग टिकट लेकर चढ़ जाते है। मगर मान्य नहीं है।जो ऑनलाइन टिकट करता है उनका टिकट अपने आप कैंसिल हो जाता है।  वहीं कुछ लोग रेलवे की टिकट खिड़की से टिकट खरीदकर ट्रेन में सफर करते है।भारतीय रेलवे के नियम को लेकर नियम एकदम साफ है।  कोई भी यात्री वेटिंग टिकट के सहारे सफर नहीं कर सकेंगे।      

Advertisement

Related articles

Advertisement