Advertisement

Indian Railway: रेलवे के इन नियमों से यात्री आज भी है अनजान,जानें क्या है आपके हित में Rules ?

Indian Railway: अगर इंडियन रेलवे एक दिन न चलें तो नागरिक की जिंदगी अस्त व्यस्त हो जाती है। 2 करोड़ से ज्यादा लोग रोजाना सफर करते है। ऐसे में यात्रियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे कोई न कोई नए नियम लोगो की सहूलियत के हिसाब से लाती रहती है।
Indian Railway: रेलवे के इन नियमों से यात्री आज भी है अनजान,जानें क्या है आपके हित में Rules ?
Photo by:  Goggle

Indian Railway: भारत में रेलवे की शुरुआत 177 साल पहले हुई थी। रेलवे लाइन को आज दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क के रूप में जाना जाता है।  भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है।अगर इंडियन रेलवे एक दिन न चलें तो नागरिक की जिंदगी अस्त व्यस्त हो जाती है। 2  करोड़ से ज्यादा लोग रोजाना सफर करते है। ऐसे में यात्रियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे कोई न कोई नए नियम लोगो की सहूलियत के हिसाब से लाती रहती है।आइए जानते क्या है नए नियम ....

चलती ट्रेन में अलार्म की चेन न खींचे (Indian Railway)

हर ट्रेन में लोगो की सुरक्षा के लिए अलार्म चेन लगवाया गया है। हर कोच के आस पास इमरजेंसी अलार्म चेन लगी होती है।  इसे आपके लिए ही लगवाया गया है, ताकि आप इसे अपने इमरजेंसी में खींच सकें। वहीं इसे कुछ लोग गलत तरीकों से अलार्म का इस्तेमाल करते है।कहीं भी कभी भी ट्रेन के अलार्म को खींच कर रोक देते है।भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार अलार्म चेन को केवल आप आपातकालीन , मेडिकल इमरजेंसी, या यात्री के साथ कोई दुर्घटना , या फिर स्टेशन पर बच्चा या बुजुर्ग छूट गए हो इस सिचुएशन में आप अलार्म चेन को खींच सकते है। 

ट्रेन छूटने पर 2 स्टॉप्स तक नहीं देंगे किसी को टीटीई सीट (Indian Railway)

अधिकतर ऐसी घटना घटनाये रोज देखने को मिलती है।  जब यात्री अपने स्टॉप से किसी कारण ट्रेन में नहीं चढ़ पता।  उनसे ट्रेन छूट जाती है।ऐसे मई यात्रियों के लिए नियम बनाया गया है की टीटीई आगे के 2  स्टॉप तक टीटीई किसी को उनकी सीट ट्रांसफर नहीं कर सकता है।ऐसे मामले में आप तुरंत जिस स्टॉप से ट्रेन छुटी है उसके नेक्स्ट स्टॉपेज से ट्रेन में बैठ सकते है।  

रात 10 बजे के बाद यात्रियों को नहीं होगी परेशानी (Indian Railway)

ट्रेन की यात्रा लोगो के लिए कभी कभी काफी लंबी होती है। ऐसे में लोगो को इसमें किसी भी तरह की दिक्कत न हो।इसके लिए भी कई नियम बनाएं गए है।वहीं आपको बता दें , रात 10  बजे के बाद यात्रियों को कोई भी परेशान नहीं कर सकेगा।  वो चाहे टीटीई ही क्यों न हो।टीटीई भी रात के 10 बजे के बाद आपसे टिकट तक चेक नहीं कर सकते है। एक और रात के लिए नियम बनाया गया है की रात में लाइट नहीं जला सकते है।यही वजह है रात के 10 बजे के ट्रेनों में खाना तक नहीं परोसा जाएगा। जिससे रात में यात्रियों को बिना परेशानी आराम से सो सके। 

Advertisement

Related articles

Advertisement