Indian Railway: रेलवे ने बदले नियम, वेटिंग टिकट से इन कोच में कर सकते है सफर
Indian Railway: भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। रेलवे से रोजाना करोड़ों यात्री सफर करते है। इसलिए रेलवे अपने पैसेंजर्स को तरह तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। अधिकतर यात्री भारत में फ्लाइट के बजाय ट्रेन से जाना पसंद करते है। ट्रेन का किराया फ्लाइट के मुकाबले बहुत ही कम है। ट्रेन का सफर बहुत ही ज्यादा सहूलियत से भरा होता है। ज्यादातर लोग जब भी ट्रेन से जाते है तो सामान्य तौर पर रिजर्वशन करवा कर जाते है। लेकिन कई बार जब भी यात्री सफर कर रहे होते है तो ट्रेन का रिजर्वशन नहीं मिल पाता है और लोगो को वेटिंग में टिकट मिल जाती है। बहुत से लोग इस वेटिंग टिकट को लेकर ही सफर करने लगते है लेकिन रेलवे अधिकारी ने वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री पर कड़े नियम लगाए है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार में ....
वेटिंग टिकट पर लगेगा तगड़ा जुर्माना (Indian Railway)
वहीं आपको बता दें, भारतीय रेलवे में दो बार रिजर्वशन होते है एक तो ऑनलाइन और एक ऑफलाइन। वहीं अगर कोई ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवाता है और आपकी टिकट वेटिंग में चली गई तो वह टिकट आपने आप ही कैंसिल हो जाती है। वहीं अगर कोई ऑफलाइन टिकट बुकिंग करवाता है और टिकट वेटिंग में चली गयी तो वो टिकट कैंसिल नहीं होती है। यात्री उस वेटिंग टिकट पर भी यात्रा कर सकता है। ऑफलाइन वेटिंग टिकट लेकर भी यात्री कई बार आरक्षित कोच में सफर देखे गए है। लेकिन अगर कोई यात्री अब ऐसा करता है तो उस पर रेलवे की तरफ से 440 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं अगर टीटीई चाहे तो ऐसे यात्रियों को अगले स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतार सकते है।
वेटिंग टिकट से इन कोच में कर सकते है सफर (Indian Railway)
अगर कोई रेलवे की वेटिंग टिकट को लेकर आरक्षित कोच में सफर करते है तो रेलवे ने उन सभी पर कार्यवाही करते हुए तगड़ा जुर्माना लगाया है। जुर्माना ही है टीटीई को इतना हक्क भी दें दिया है की वो जब चाहे उन सभी यात्री को वो चलती ट्रेन से किसी भी स्टेशन पर उतार सकते है। लेकिन वहीं अगर आप वेटिंग टिकट लेकर जर्नल कोच में सफर करते है तो आप पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।
कई यात्रियों ने इस पैसेंजर से परेशान होकर की शिकायत (Indian Railway)
वहीं आपको बात दें , रेलवे में पहले ही आरक्षित कोच को लेकर कई सारे नियम बनाए गए थे। लेकिन इस नियम का सही से पालन नहीं किया जा रह है। रेलवे ने आरक्षित कोच में वेटिंग यात्री के चलते खूब कंप्लेंट मिली तो रेलवे ने उन यात्रियों के खिलाफ उठाए कड़े कदम।