Indian Railway: रेलवे ने यात्रियों को दिया खास तोहफा, 20 रूपये में मिलेगा पेट भर खाना
Indian Railway: रेलवे यात्रियों के लिए तरह तरह के खास सुविधा और नियम बनाता है। रेलवे यात्रियों के लिए लेकर आया है एक खास तोहफा। इस तोहफे में आपको भर पेट खाना मिलेगा वो भी एकदम सस्ता। जर्नल डिब्बों वाले यात्रियों को किफायती दर पर भोजन प्राप्त होगा यानी अब जर्नल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को भी अब खाना को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी। भारतीय रेल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन IRCTC के साथ मिलकर इस खास सुविधा की शुरुआत की है। इसके तहत 20 रूपये में इकनोमिक मील और 50 रूपये में स्नैक्स मील उपलब्ध कराया जा रहा है। देश भर के 100 रेलवे स्टेशन पर लगभग 150 इकनोमिक मील उपलब्ध है।
अब जर्नल ट्रेन का सफर भी होगा बहुत ही आसान, कई बार ट्रेन टिकट ना मिलने पर लोगो को जर्नल टिकट बुक करवानी पड़ती है।लेकिन जर्नल टिकट पर रेलवे की तरफ से खाना -पानी नहीं उपलब्ध करवाया जाता। मजबूरन यात्रियों को बाहर से खाना पानी लेना पड़ता था। लेकिन अब यात्रियों ने खाना पानी उपलब्ध करवा के जर्नल ट्रेन वालो की दिक्कतें कम कर दी है।
रेलवे का खास इकोनोमी मील (Indian Railway)
रेलवे ने इस थाली को इकनोमिक मील का नाम दिया है। इसकी कीमत सिर्फ 20 रूपये और 50 रूपये दी गयी है। 20 रूपये की थाली में 7 पुरिया, आलू और भाजी होगी। वही जबकि 50 रूपये की थाली में चावल व्यंजनों के साथ स्नैक्स मील भी मिलेगा।रेलवे ने गर्मियों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत अच्छा काम किया है। लोग गर्मी में सफर के दौरान खाना तो बना कर लाते है लेकिन ज्यादा गर्मी के कारण खाना ख़राब हो जाता है। जर्नल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों का अब सफर अब और सुखद हो जाएगा।
कहा और कैसे मिलेगा इकनोमिक मील (Indian Railway)
जर्नल डिब्बों के यात्रियों को आसान से खाना पहुंचने के लिए ये भोजन सभी प्लेटफार्म पर सामान्य कोचों के पास लगे काउंटर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। पिछले साल लगभग 60 स्टेशन पर इस खास सुविधा को उपलब्ध करवाया गया था। रेलवे अधिकारी का कहना है की इसको आगे चल कर बाकी बचे स्टेशन पर भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस सुविधा को अभी तक 50 स्टेशन तक उपलब्ध करवा चुके है।