Indian Railway: रेलवे ने बनाएं कड़े नियम, अगर की ये गलती तो ट्रेन के बीच सफर से ही नीचे उतार दिए जाएंगे
Indian Railway: रेलवे में रोजाना लाखों लोग सफर करते है। रेलवे भी अपने पैसेंजर को तरह तरह की सुविधा प्रदान करते है। वही आपको बता दे, रेलवे ने अब कुछ कड़े नियम बना दिए है। इस कड़े नियमों से यात्रियों पर भी असर पड़ेगा।मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है की रेलवे ने 1 जुलाई से वेटिंग टिकट को लेकर कड़े नियम बना दिए है। रेलवे ने कहा अगर किसी यात्री ने अब नियम तोड़े तो उसपर न सिर्फ पेनलिटी लगाई जाएगी बल्कि टीटी उस यात्री को ट्रैन के बीच सफर में ही नीचे उतार देगा।आइए जाने इस नए नियम के बारे में .....
क्या है इसका नियम (Indian Railway)
रेलवे का ये नियम है की अगर किसी यात्री ने स्टेशन की खिड़की से कोई टिकट खरीदता है तो फिर वह रिजर्व डिब्बों में ही यात्रा कर सकता है। और अगर ऐसी का वेटिंग टिकट है तो वो ऐसी में जा सकता है और अगर स्लीपर में टिकट है तो स्लीपर के ही डिब्बे में यात्रा करेगा।हालांकि ऑनलाइन ख़रीदे टिकट पर ही यात्रा करने से पहले ही प्रतिबन्ध है।
रेलवे ने दिया ये बयान (Indian Railway)
वही आपको बता दे , रेलवे ने कहा है की वेटिंग टिकट पर सफर करने का प्रतिबंध आज से ही नहीं अंग्रेजो के ज़माने से है। लेकिन इस नियम का सख्ती से पालन नहीं हो पाया है। रेलवे ने साफ़ तौर पर बोला है की अगर आपने विंडो से भी टिकट ख़रीदा ही या वो वेटिंग में है तो उसको कैंसिल करवा ले। अगर आपने उसी टिकट पर यात्रा की तो अब आप बक्शे नहीं जाएंगे।
इतना लगेगा जुर्माना (Indian Railway)
अगर अब कोई वेटिंग टिकट वाला यात्रा रिजर्व डिब्बों में सफर करता है तो उसपर 440 रूपये के जुर्माना के साथ टीटी उससे ट्रेन से नीचे भी उतार सकता है। वही टीटी को ये तक अधिकार है की आपको उसी समय यात्री को जर्नल डिब्बे में भेज सकते है। रेलवे को अब तक बहुत सारी शिकायतें मिल चुकी है की लोग रिजर्व में वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर या फिर ऐसी डिब्बों में चले जाते है। इसी को देखते हुए रेलवे ने ये कदम उठाए है।