Indian Railway: रेलवे अपने यात्रियों को देता है फ्री में ये सुविधा, जान कर हो जाएंगे हैरान
Indian Railway: भारतीय रेलवे दुनिया का एकमात्र जनसाधन में से एक है।रेलवे से यात्रा करने के लिए भारतीय रेलवे आपको कई तरह की सुविधा देती है जिससे आपकी यात्रा में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।ऐसे में यात्रियों को भी ट्रेन में सफर के दौरान लंबे वक्त तक ट्रेन में ही रहना पड़ता है जिस वजह से ट्रेन रेलवे अपने यात्रियों तो कई सारी सुविधाओं का लाभ देती है। इनमे कुछ सेवाएं PAID होती है तो कुछ के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं होती है। यानी ये सेवाएं एक दम मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है। आज हम आपको इन्ही सेवाओं के बारे में बताने जा रहे है जो रेलवे की और से यात्रियों को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाती है। आइये जानते है इस खबर को विस्तार से .....
AC कोच में मिलते है फ्री में बिस्तर (Indian Railway)
भारतीय रेलवे फर्स्ट केटेगरी , ऐसी 2 - टियर और ऐसी 3 टियर समेत भारतीय ट्रेनों की सभी ऐसी कटेगोरी में एक कंबल , एक तकिया ,दो बेडशीट और एक फेस तौलिया समेत फ्री में बेडरोल दिया जाते है। हालांकि गरीब रथ एक्सप्रेस में बेडरोल पाने के लिए आपको 25 रूपये देने होंगे। वही अगर बेडरोल नहीं मिलता है तो आप शिकायत कर सकते है। शिकायत करने पर आपको तुरंत बेडरोल उपलब्ध करा दिया जाता है।
फ्री में मिलता है खाना (Indian Railway)
वही आपको बता दें, अगर आप सुपरफास्ट ट्रेन जैसे दुरंतो , शताब्दी और राजधानी जैसी ट्रेनों में सफर करते है तो आपको उस यात्रा के दौरान फ्री खाना की सुविधा मिलती है। इसके लिए शर्त ये है की ट्रैन २ या उससे ज्यादा घंटे की देरी में चल रही है तो इसके लिए आपको रेलवे की तरफ से मुफ्त खाना ऑफर करता है , इसके लिए आपको एक रूपये का पैसा देने की जरूरत नहीं है। यही नहीं खाने का मन्यू भी आप अपने मन से मंगवा सकते है। इसके अलावा अगर फ़ूड वेंदेर आपको बिल देने से मन अकर्ता है तो आप उससे खाना मुफ्त में खा सकते है।
मुफ्त में मिलती है मेडिकल सुविधा (Indian Railway)
रेलवे से यात्रा करने के दौरान अगर आप बीमार महसूस करते है , या कुछ और महसूस करते है तो आप फ्रंट लाइन कर्मचारी , टिकट कलेक्टर ,ट्रेन अध्यक्ष आदि से मेडिकल की मांग कर सकते है। यह आपकी हेल्थ संबधी सुविधा प्रोवाइड करवाएंगे। आपको इस हेल्थ परमर्श और मेडिकल मदद के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता है।
परेशान होने पर यहाँ से करे शिकायत (Indian Railway)
भारतीय रेलवे स्टेशनो पर आप कई ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आसानी से शिकायत दर्ज करवा सकती है। आप आकउंट एजेंसी , पार्सल ऑफिस , माल गोदाम , टाउन बुकिंग ऑफिस ,रेजेर्वेशन ऑफिस आदि में एक नोटबुक पा सकते है। इसमें आप अपनी समस्या लिख सकते है। इसमें अलावा pgportal govin पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। वही हेल्पलाइन नंबर 971 7630982 और 011 -23386203 पर सम्पर्क कर सकते है। वही एक नंबर 139 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।