Indian Railway: दिवाली- छठ में घर जाने की टेंशन को बोलो Bye -Bye, इस ट्रेन में चुटकियों में होगा रिजर्वशन और सीट भी मिलेगी खाली
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहारी सीजन से पहले यात्रियों को दी बड़ी सौगात।रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के मौके पर कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।फेस्टिवल सीजन को देखते हुए रेलवे और यूपी ईस्ट और बिहार सहित कुछ अन्य रूट्स पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। इस बार लोगो को ट्रेन में ओवरलोड या नीचे बैठ कर घर जाने की जरूरत नहीं होगी।उत्तर रेलवे द्वारा चलायी जाने वाली ट्रेन में आप अभी से करवा लें रिजर्वशन और मिल भी जाएगा कन्फर्म टिकट।आपको बताते है उत्तर रेलवे द्वारा किन रूट्स पर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से....
रेलवे के अधिकारी ने बताया कौन सी चल रही है ट्रेन (Indian Railway)
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया की दिवाली के दौरान लोगों को सुविधाजनक सफर कराने के लिए स्पेशल वंदेभारत एक्सप्रेस और स्पेशल तेजस चलाने की घोषणा की ही।वंदेभारत एक्सप्रेस और तेजस चलाने की घोषणा की गयी है। वहीं अगर रूट्स की बात करे तो वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से पटना और तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से छपरा के बीच चलेगी। बीच में कई स्टेशन में इसका टकराव होगा। इसका शेडूल भी जारी कर दिया है।
दिल्ली से पटना वंदेभारत स्पेशल एक्सप्रेस (Indian Railway)
अगर हम ट्रेन की रुट की बता करे तो , दिल्ली और पटना दोनों और से चार चार फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर -02252 ,30 अक्टूबर , 2,3 और 4 नवंबर को रवाना होगी। इसके साथ ही पटना से नवंबर -02252 , 31 अक्टूबर -2,4, और 7 नवंबर को रावण होगी। वहीं अगर स्टॉपेज की बात आकर तो ,यह ट्रेन कानपुर , प्रयागराज जंक्सन ,दीनदयाल उपाध्या ,बॉक्ससेर और आरा रुकते हुए जायेगी।
लखनऊ - छपरा तेजस स्पेशल ( 02270 /02269 ) (Indian Railway)
लखनऊ -छपरा तेजस स्पेशल ट्रेन दोनों और से 13 - 13 फ़ेरे लगाएंगी। लखनऊ से ट्रेन ( 02270 )25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक 29 और 5 नवंबर को छोड़ कर चलेगी। वहीं छपरा से ( 00269 )भी इसी तरह चलेगी। यह ट्रेन में बीच में सुल्तानपुर वाराणसी ,गाजीपुर ,बलिया ,सुरेमनपुर रुकते हुए सफर पूरा करेगा। ये ट्रेन सिर्फ दिवाली और छठ पूजा के दौरान ही चलेगी। ये फैसला यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बनाया गया है