Indian Railway: बिना टिकट यात्रा करने पर TTE दें सकता है ये सजा, जानें क्या है टीटीई के अधिकार
अगर कोई भी यात्री बिना टिकट लिए सफर करता है तो टीटीई उसपर कार्यवाही करता है।वहीं इसके साथ ही टीटीई के पास और भी अधिकार होते है जिन्हे टीटीई फॉलो करके उस यात्री पर कार्यवाही कर सकता है।
Indian Railway: रोजाना करोड़ों यात्री भारतीय ट्रेन के सहारे सफर करते है।रेलवे में ट्रेन से सफर करने के लिए कुछ नियम बनाएं गए है।जो यात्रा करने वाले यात्री को फॉलो करने होते है।नहीं तो रेलवे द्वारा जुर्माना लगाने का भी प्रावधान भी है। रेलवे का सबसे जरुरी नियम है टिकट लेकर यात्रा करना है।अगर कोई भी यात्री बिना टिकट लिए सफर करता है तो टीटीई उसपर कार्यवाही करता है।वहीं इसके साथ ही टीटीई के पास और भी अधिकार होते है जिन्हे टीटीई फॉलो करके उस यात्री पर कार्यवाही कर सकता है।आइए जानते है टीटीई के द्वारा पकड़े गए व्यक्ति को कैसी सजा मिलती है।
लग सकता है इतना जुर्माना
वहीं आपको बता दें, भारतीय रेलवे द्वारा टीटीई को ही अधिकार दिया जाता है की अगर कोई यात्री बिना टिकेट के पकड़ा जाता है तो टीटीई उसपर जुर्माना लगा सकता है।यह जुर्माना जहां से ट्रेन शुरू हुई है उस स्टेशन से लेकर जहां यात्री को पकड़ा गया है उस स्टेशन तक का जुर्माना लगाया जाएगा। उन स्टेशन के बीच तक का किराया और 250 रुपये का बिना टिकट यात्रा फाइन के तौर पर लिया जाएगा।
ट्रेन से नीचे भी उतार सकता है
टीटीई के अधिकार की बात करें तो बिना टिकट के टीटीई जुर्माना तो लगा ही सकता है,इसके साथ ही टीटीई को रेलवे के द्वारा ये भी अधिकार दिया जाता है की बिना टिकट के व्यक्ति को ट्रेन के नेक्स्ट स्टॉपेज पर उसे उतार सके। ये टीटीई पर निर्भर करता है की चाहे आप उसपर फाइन लगाकर उनका सफर जारी कर सकते है।या फिर कोई जुर्माना लगा सकते है।
बिना टिकेट यात्रा से आपको जर्नल डिब्बे में भेज सकते है
रेलवे अधिकार के मुताबिक, टीटीई आपको फाइन और नेक्स्ट स्टॉपेज के अलावा आपको दूसरा जुर्माना भी लगा सकते है। जैसे आपके पास अगर टिकट नहीं है तो टीटीई आपको जर्नल डिब्बे में भी भेज सकता है।
टीटीई आपको सीट भी दें सकता है
वहीं आपको भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक, अगर कोई ट्रेन में सीट खाली मिलती है तो टीटीई फाइन लेकर कोच के हिसाब से पैसे लेता है और सफर करने देता है।