Indian Railway: ट्रेन से दिवाली,छठ पूजा के लिए घर लें जा सकते है पटाखें! जान लें रेलवे का ये नियम
Indian Railway: दिवाली की धूम अभी से देखने को मिल रही है। अभी से ही देशभर में दिवाली की रौनक नजर आने लगी है।बाजारों में खूब पटाखों की बिक्री शुरू हो गयी है। लोग अभी से पटाखे खरीदने लगे है। वही सरकार ने एयर पोल्लुशन के चलते दिल्ली में पटाखों पर लगा दी है रोक।पटाखे फोड़ने वालो पर लग सकता है हजारो के जुर्माना के साथ जेल की सजा। लेकिन इसके बावजूद लोग पटाखे खरीदने से बाज नहीं आ रहे है।
कई बार कुछ जगह पर पटाखे सस्ते मिलते है लोग सोचते है यही से अपने बच्चो या घर परिवार के लिए ले चलते है , ऐसे में कुछ लोग दूर रहते है तो उनको रेलवे के सफर से जाना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है रेलवे में पटाखे ले जा सकते है। आइये जानते है रेलवे के कुछ जरूरी नियम ...
ट्रेन में ले जा सकते है क्या पटाखे ? (Indian Railway)
भारतीय रेलवे के नियमो के अनुसार कुछ सामान को ले जाने में कई पाबन्दी है। इन समानो की वजह से ट्रेन की सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा में खलल आ सकता है। नियमो के मुताबिक तो आप ट्रेन में यात्रा एके दौरान गैस स्टोव , गैस सिलिंडर , या किसिस तरह के जलने का वाला केमिकल , पटाखे तेज़ाब , बदबूदार चीजे ,चमड़ा ,पॅकेजो में ले जाने वाे तेल,नकली चीजे , चाकू ,कैंची इन सभी चीजों पर जिससे यात्रियों को परेशानी हो रेलवे ने खास आदेश पर बैन करवा रखा है।इसका साफतौर पर यही मतलब है की ट्रेन में यात्रा करते वक्त पटाखे साथ नहीं ले जा सकते है। ऐसा करने पर कार्यवाही हो सकती है।
पटाखे सफर में ले जाने पर हो सकती है 3 साल तक की सजा (Indian Railway)
भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार, यात्रा करने के दौरान अगर कोई यात्री उन सभी चीजों को अपने साथ ले जाता है जैसे की आपको ऊपर के पैराग्राफ में बताया गया है तो आपको हो सकती है तगड़ी कार्यवाही। इन सभी बैन वाली चीजों के ले जाने पर आपको रेलवे एक्ट की धरा 164 के तहत कार्यवाही हो सकती है। जिसमे यात्रियों को हजार रूपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। वही इसके साथ ही 3 साल तक की सजा या फिर दोनों ही सजा सुनाई जा सकती है। पटाखा में जरा सी भी आग लगने पर भयंकर विस्फोट पर सकता है। इससे यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में आ सकती है। इसलिए भारतीय रेलवे ने इसको बैन कर रखा है , अगर आप फिर भी लेकर जाते है तो आप पर हो सकती है कार्यवाही।