Advertisement

Indian Railway: सीनियर सिटीजन और गर्भवती महिलाओ के लिए आया एक शानदार नियम, मिल सकती है ये...

Indian Railway: ट्रैन हर मामले में सही है लेकिन अगर सीट का देखा जाये तो कई बार बुजुर्गो और गर्भवती महिलाओ को सीट को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Indian Railway: सीनियर सिटीजन और गर्भवती महिलाओ के लिए आया एक शानदार नियम, मिल सकती है ये...

Indian Railway: रोजाना करोड़ो लोग ट्रैन से सफर करते है। ट्रैन एकमात्र एक ऐसा जनसाधन है जिसमे सभी आसानी से सफर कर लेते है।गर्मियों में अधिकतर ट्रैन से ही लोग आना जाना पंसद करते है।बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक ट्रैन से सफर करते है।ट्रैन हर मामले में सही है लेकिन अगर सीट का देखा जाये तो कई बार बुजुर्गो और गर्भवती महिलाओ को सीट को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है।  लेकिन भारतीय रेलवे ऐसे लोगो के लिए कुछ नियम और सुविधाएं बनाये है। आज हम आपको इस खबर में बताएंगे की कैसे रेलवे महिलाओ और बुजुर्गो को कई प्रकार की सुविधा देता है।  

बुर्जुर्गो और गर्भवती महिलाओं के लिए रिजर्व है लोअर बर्थ (Indian Railway)

मिडिल बर्थ या अपर बर्थ पर सीनियर सिटीजन और गर्भवती महिलाओ को सोने या बैठने में काफी परेशानी होती है।  ऐसे में इन लोगो की यात्रा को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे एक नया नियम लाया है। इस नियम की मदद से आप गर्भवती महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए नीचे की सीट आराम से बुक कर सकते है।  

कैसे करे लोअर बर्थ सीट बुक (Indian Railway)

आप कोटे के हिसाब से बुक करते है तो सीट तभी मिलती थी जब ट्रैन में सीट होती है।  यानी जिसने पहले बुक किया नीचे की सीट उसी को मिलेगी। नार्मल कोटा  में सीट बुक करने पर आपकी सीट पर कोई नहीं बैठ सकता।  अब आप ये सोच रहे होंगे की लोअर सीट कैसे बुक करे , इसके लिए आपको  भारतीय रेलवे ने बताया की अगर आप Reservation  choice  book  only  if a  lower  birth  is  alloted  से बुक करते है तो आपको लोअर बर्थ आसानी से मिल जाएगी।  इसके आलावा आप लोअर बर्थ के लिए टीटीई से बात कर सकते है अगर लोअर बर्थ विकल्प में होगी तो आपको आसानी से मिल जाएगी।  और सीनियर सिटीजन और गर्भवती महिलाओ को कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।  

Advertisement

Related articles

Advertisement